UP: भूमि घोटाले में पूर्व IAS रमारमण से ईडी ने की पूछताछ

 ईडी ने हैसिंडा भूमि घोटाले में पूर्व आईएएस रमारमण से पूछताछ की। टीम ने उनकी चल-अचल संपत्तियों और बैंक खातों के बारे में जानकारी ली। साथ ही उनसे करीबी परिजनों की संपत्तियों और बैंक खातों की जानकारी भी मांगी है। उत्तर प्रदेश के नोएडा के हैसिंडा प्रोजेक्ट भूमि घोटाले में पूर्व आईएएस रमारमण से ईडी ने बृहस्पतिवार को करीब आठ घंटे तक पूछताछ की। उनसे नोएडा अथॉरिटी का सीईओ रहने के दौरान हैसिंडा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को आवंटित भूमि की कीमत नहीं वसूलने को लेकर तमाम सवाल किए गए। साथ ही, उनकी चल-अचल संपत्तियों और बैंक खाते के बारे में पूछताछ की गई।

बसपा सरकार मे नोएडा अथॉरिटी के तत्कालीन सीईओ मोहिंदर सिंह के कार्यकाल में हैसिंडा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को टाउनशिप विकसित करने के लिए करीब 36 हजार वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई थी। बाद में कंपनी ने निवेशकों की रकम को हड़पने के साथ भूमि का बड़ा हिस्सा प्रतीक ग्रुप को बेच दिया था। इसकी नोएडा अथॉरिटी से अनुमति लेना तो दूर, भूमि के बदले दी जाने वाली रकम का भुगतान भी बंद कर दिया था।

वही पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह के चंडीगढ़ स्थित आवास पर छापे के दौरान करोड़ों रुपये की कीमत के हीरे और कंपनी संचालकों के यहां से भी करोड़ों के हीरे और सोने के जेवरात बरामद किए गए थे। इस प्रकरण में रमारमण ने ईडी की विशेष अदालत से अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। इसका ईडी ने विरोध किया था। ईडी ने उन्हें नोटिस देकर बृहस्पतिवार को तलब किया था। इसके बाद उनसे गहन पूछताछ की गई है। ईडी उन्हें जल्द दोबारा तलब कर पूछताछ करने की तैयारी में है।

गौरतलब है कि इन दोनों ही अधिकारिओ ने नोइड़ा में अपने कर्यकाल के दौरान काफी उठापटक की थी और अगर ED व् CBI ने इनकी सही ढंग से जांच की तो कई और घपले उज्जागर हो सकते है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता