मेरठ: प्रेम-विवाह के नौ साल बाद गला दबाकर की पत्नी की हत्या

मेरठ के ब्रह्मपुरी के माधवनगर सेक्टर तीन में मोहित ने अपनी पत्नी सलोनी(32) की शुक्रवार देर रात गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। माधवपुरम सेक्टर-3 निवासी मोहित ने 9 वर्ष पूर्व गाजियाबाद निवासी सलोनी से प्रेम-विवाह किया था। शादी के बाद दोनों के दो बेटी हुई। मोहित रिक्शा चलाने का काम करता है। पुलिस के अनुसार कई दिनों से दंपती में विवाद चल रहा था।

शुक्रवार रात दोनों में झगड़ा हो गया। जिसके बाद दोनों कमरे में सोने के लिए चले गए। देर रात पति ने महिला का गला दबा दिया, जिस कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस  मौके से पति को हिरासत में लेकर थाने आ गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता