भदोही मुठभेड़: 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार
देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में भदोही पुलिस को सफलता मिली है जिसमें 25 हजार का इनामियां हिस्ट्रीशीटर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस अब इस अपराधी से इसके पूरे नेटवर्क का राजफाश करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात शाम पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बसही नहर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देख आरोपी भागने लगे और फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें जिबराईल के बाएं पैर में गोली लगी।
उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे (315 बोर) और चार कारतूस (दो जिंदा, दो खोखा) बरामद किए। वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई। अभियुक्त जिबराईल थाना गोपीगंज का हिस्ट्रीशीटर है और कई मामलों में वांछित था। वह वाहन चोरी के बाद चोरी के वाहनों से पशु तस्करी करता था। पुलिस दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
टिप्पणियाँ