सोसाइटी रजिस्ट्रार कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार: राज्य में समिति का पंजीकरण एक ही बार किया जाए: तरुण भारद्वाज
नोएडा। फेडरेशन ऑफ नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तरुण भारद्वाज ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी को पत्र लिखकर पूरे प्रदेश पर में सोसाइटी ऑफ रजिस्ट्रार विभाग में व्यक्त भ्रष्टाचार के बारे में अवगत कराते हुए लिखा कि इस विभाग में न केवल पंजीकरण कराते वक्त मोटा सुविधा शुल्क वसूला जाता है बलिक नवीनीकरण के वक्त भी समितियो की बैलेंस शीट देखकर सुविधा शुल्क तय किया जाता है व् मांग न पूरी होने पर पंजीकरण रद्द करने के लिए भी धमकाया जाता है।
इसके अलावा फेडरेशन के अध्यक्ष ने बताया कि तमाम क्षेत्रों में सभी पत्राचार रजिस्टर्ड डाक से होने के वाबजूद रजिस्टर आफ सोसाइटीज फाइलों में कभी भी कोई पत्राचार जमा नहीं होता है, परिणाम स्वरुप पंजीकृत सोसाइटियों की फाइलों में कागजों की कमी रहती है और उनकी उगाई की दर बढ़ जाती है।ऐसा खास तौर पर प्रदेश में नोएडा ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद बुलंदशहर मेरठ आदि क्षेत्रों में होता है। फेडरेशन के अध्यक्ष तरुण भारद्वाज ने इसके सरलीकरण और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व वार्षिक विवरणों को ऑनलाइन दाखिल करने का तथा फीस जमा करने का सुझाव दिया है ताकि इस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर योगी सरकार लगाम लगा सके और कर्मचारियों अधिकारियों की मनमानी पर अंकुश लगाया जा सके।
टिप्पणियाँ