जिला अस्पताल में एंटी बायोटिक दवा का नमूना फेल
नोएडा। जिला अस्पताल में मरीजों को बांटी जा रही कम असर वाली एंटी बायोटिक दवा का नमूना फेल हो गया है। यह दवा इंदौर की मॉडर्न लैब ने जिला अस्पताल को आपूर्ति की थी। लखनऊ स्थित केंद्रीय लैब की जांच में यह अधोमानक मिली है। शनिवार को रिपोर्ट मिलने के बाद बचे हुए स्टॉक को सीज करते हुए इसके वितरण पर रोक लगा दी गई है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
ड्रग इंस्पेक्टर जय सिंह ने बताया कि एंटी बायोटिक एमोक्सिलिन एंड पॉटेशियम क्लैवुलैनेट आईपी 625 मिग्रा सहित तीन दवाओं का नमूना जिला अस्पताल के स्टोर से लेकर जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट आने के बाद एफएसडीए ने इसकी जानकारी जिला अस्पताल के प्रबंधन को दी। नोटिस भी एफएसडीए की तरफ से स्टोर प्रभारी चीफ फार्मासिस्ट को जारी किया गया है।
टिप्पणियाँ