संदेश

अक्तूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Happy Dhanteras

चित्र
 

Karwa Chowth

चित्र
 

Advt.

चित्र
 

ADVERTISEMENT

चित्र
 

ADVERTISEMENT

चित्र
 

Whatsapp Gyan!!

चित्र
 

Advtment

चित्र
 

International Integrity Day

चित्र
 

Advt.

चित्र
 

Suvichar

चित्र
 

यूपी उपचुनाव: सपा-कांग्रेस मिलकर लड़ेंगी चुनाव

  यूपी की दस सीटों में होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस और सपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सपा आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस को दो सीटें मिलेंगी। फिलहाल चुनाव आयोग ने नौ सीटों के लिए चुनावी कार्यक्रम तय किया है। मिल्कीपुर की सीट पर पिटीशन होने की वजह से यहां के लिए चुनाव की तारीखें तय नहीं हुई हैं। बाकी सीटों पर 13 नवंबर को चुनाव होना है। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि कांग्रेस को उपचुनाव में गाजियाबाद और खैर सीट दे दी गई है। खैर सीट अलीगढ़ जिले में आती है। इन दो सीटों के अलावा बाकी सीटें सपा लड़ने जा रही है। कुंदरकी सीट के अलावा पार्टी ने बाकी सीटों पर प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं। 

ईरान की फायजा को धमकी- छोड़ दो भारत

  मुरादाबाद के यूट्यूबर दिवाकर से शादी करने वाली ईरान की युवती फायजा को सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां मिल रही हैं। फायजा को भारत छोड़ने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने एसएसपी सतपाल अंतिल से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। कहा कि जान से मारने की धमकी देने वालों पर कार्रवाई की जाए। 

Whatsapp Gyan!!

चित्र
 

पूर्व राज्यमंत्री असीम ने राहुल गांधी के लिए भिजवाई जलेबी

  हरियाणा प्रदेश में नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाये जाने का जश्न भाजपाई धूमधाम से मना रहे हैं। अंबाला में भी पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल ने 5 क्विंटल जलेबी बांटकर नायब सैनी के सीएम बनने का जश्न मनाया। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल ने राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी नायब रस से भरी जलेबी भिजवाई।

हरियाणा के लोगों को CM की सौगात: अस्पतालों में डायलिसिस फ्री

  हरियाणा मुख्यंत्री नायब सैनी और मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद आज शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सचिवालय में मंत्रीमंडल की पहली बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सीएम नायब सैनी ने की। बैठक से पहले नायाब सैनी ने अपने कार्यालय (सीएम ऑफिस) पहुंचे और कार्यभार संभाला। इसके बाद सभी मंत्रियों को उनके कार्यालय दिए गए।   कार्यभार संभालते ही मुख्यमंत्री नायब सिंह का पहला बड़ा फैसला जनता के लिए लिया है। प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी सौगात दी है। राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में क्रोनिक किडनी रोगियों के लिए निशुल्क डायलिसिस की सुविधा होगी। भविष्य में सभी मेडिकल कॉलेज में भी मुफ्त डायलिसिस सुविधा दी जाएगी।

कैप्टन अजय सिंह यादव ने अपने पद से दिया इस्तीफा

  हरियाणा कांग्रेस में एक और नेता के अपने पद से त्यागपत्र देने से कांग्रेस पार्टी को राज्य में बड़ा झटका लगा है। पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और पार्टी के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। अजय यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह पोस्ट किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैंने एआईसीसी ओबीसी विभाग के अध्यक्ष और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्यागपत्र दिया है।

कुकर्म नहीं कर पाए तो पांच साल के बालक का गला रेत दिया

  गांव बहादरपुर में अनुसूचित जाति के पांच वर्षीय बालक विशाल को उसके रिश्ते के मामा ने कुकर्म के इरादे से ले जाकर गला रेतकर हत्या कर दी। बालक का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने आरोपी मामा व उसके साथी को हिरासत में लिया है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली।  मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव मेघाखेड़ी निवासी सुनील का पांच वर्षीय पुत्र विशाल दशहरा मेला देखने के लिए शनिवार को अपनी मां बालेश के साथ सिखेड़ा क्षेत्र के गांव बहादरपुर में अपने नाना प्रभु के यहां आया था।

सहकारी गन्ना समितियों के चुनाव में भाजपा का दबदबा

  बरेली जिले की सात सहकारी गन्ना समितियों के सभापति व उपसभापति चुनाव में बृहस्पतिवार को भाजपा का परचम लहराया। सभी समितियों में भाजपा समर्थक और पदाधिकारी ही निर्वाचित हुए। समाजवादी पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। बेईमानी करने का आरोप लगाया। कहा कि प्रशासन की मिलीभगत से सपा समर्थकों के पर्चे खारिज कर दिए गए।  बरेली में कुल आठ समितियां हैं। भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बरेली, भुड़िया अमरिया, मीरगंज, बहेड़ी की चुनाव प्रक्रिया बृहस्पतिवार को पूरी हो गई। सेमीखेड़ा समिति के लिए उप सभापति पद का चुनाव शुक्रवार को होगा। सभापति यहां डीएम होते हैं। ऐसे में संचालक मंडल के सदस्य उपसभापति का ही चुनाव करते हैं। 

Whatsapp Gyan!!

चित्र
 

Whatsapp Gyan!!

चित्र
 

छात्र के ऊपर गिरी लोहे की चादर, गर्दन कटने से मौत

  बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र में दुग्ध डेयरी के निर्माण कार्य के लिए लाई गई लोहे की चादर छात्र की गर्दन पर गिर गई। इससे उसकी गर्दन कट गई। परिजन उपचार के लिए उसे बिल्सी सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, दुग्ध डेयरी का निर्माण करा रहा युवक भी अस्पताल पहुंच गया। लोग उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो उसने खुद को अस्पताल के कमरे में बंद कर लिया। भीड़ ने अस्पताल घेर लिया। जमकर हंगामा हुआ। स्थिति संभालने के लिए मौके पर कई थानों की पुलिस के अलावा पीएसी बुलानी पड़ी। 

बहराइच हिंसा को लेकर अलर्ट जारी, जुमे की नमाज के दौरान कड़ी चौकसी

  बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र के महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद भड़की हिंसा में कई दुकानें जल गईं। हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी दो भाइयों को गुरुवार को गोली लगी थी। इस घटना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। जिले में आज शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज के दौरान अमन चैन बना रहे। इसके लिए प्रशासन कड़ी चौकसी बरत रहा है। एक तरफ जहां राजपत्रित अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है। वहीं, जिले की प्रमुख मस्जिदों के आसपास दंगा नियंत्रण यंत्रों व अग्निशमन वाहनों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात रहने का निर्देश दिया गया है।

Whatsapp Gyan!!

चित्र
 

महाराष्ट्र सीएम के बेटे ने तोड़े महाकाल मंदिर के नियम

  उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था को लेकर बनाए गए नियम वीआईपी लगातार तोड़ रहे हैं। बीते गुरुवार की शाम को भी ऐसा ही हुआ। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और मुंबई के कल्याण से सांसद श्रीकांत शिंदे अपनी पत्नी वृशाली शिंदे के साथ बाबा के गर्भगृह में प्रवेश कर गए। इस दौरान उनके साथ दो लोगों भी गर्भगृह में पहुंचे। जहां, सभी ने संध्या आरती की तैयारी के बीच बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन किया और आशीर्वाद लेकर रवाना हो गए। यह चारों लोग करीब छह मिनट तक गर्भगृह में रहे। अब इसके फोटो-वीडियो सामने आए हैं।

बहराइच हिंसा के पांचों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया गया

  बहराइच की महसी तहसील की महाराजगंज हिंसा के मुख्य आरोपियों को नानपारा के हांडा बसेहरी नहर के पास पुलिस मुठभेड़ में मोहम्मद तालीम उर्फ शब्बू और सरफराज उर्फ रिंकू के पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। वहीं तीन अन्य आरोपियों अब्दुल हमीद, फहीम और मोहम्मद अफजल को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। शुक्रवार को सीजेएम आवास पर आरोपियों की पेशी होने के बाद पांचों आरोपियों को आरआरएफ पीएसी और पुलिस की कड़ी सुरक्षा मे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Whatsapp Gyan!!

चित्र
 

सुप्रीम कोर्ट ने ईशा योग केंद्र को दी बड़ी राहत

  सुप्रीम कोर्ट ने ईशा योग केंद्र को बड़ी राहत देते हुए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का निपटारा कर दिया। यह याचिका एक पिता द्वारा दायर की गईं थी, जिसने आरोप लगाया था कि उसकी दो बेटियों को ईशा योग केंद्र में बंधक बनाकर रखा गया है।  सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता की बेटियों के बयान को माना, जिसमें दोनों ने कहा कि वे अपनी इच्छा से आश्रम में रह रही हैं और कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं। दोनों महिलाओं की उम्र 39 और 42 साल है।  इस पर सुप्रीम कोर्ट ने दोनों महिलाओं के पिता द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई बंद करने का आदेश दिया। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले का ईशा योग केंद्र के खिलाफ चल रहे अन्य मामलों पर कोई असर नहीं होगा। कोर्ट ने अपने फैसले में ईशा योग केंद्र को सलाह देते हुए कहा कि जब आपके आश्रम में महिलाएं और नाबालिग बच्चे हैं तो आपको आंतरिक शिकायत कमेटी गठित करने की जरूरत है। कोर्ट ने कहा कि इस सलाह का उद्देश्य किसी संगठन को बदनाम करना नहीं है बल्कि सिर्फ ये बताना है कि कुछ चीजों का ध्यान रखा जाना चाहिए।

कुछ खतरनाक ताकतें भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहीं': उपराष्ट्रपति धनखड़

  भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर लोगों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि कुछ खतरनाक ताकतें भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। वे भारत का खराब रंग सबको दिखाना चाहती हैं। ऐसे प्रयासों को बेअसर करने के लिए जवाबी हमला जरूरी है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्थापना दिवस समारोह में उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि इन खतरनाक ताकतों को मानवाधिकार पर उपदेश और व्याख्यान देना तक पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि देश का बंटवारा, आपात काल और 1984 के सिख दंगे कुछ ऐसी घटनाएं हैं जो स्वतंत्रता की नाजुकता की याद दिलाती हैं।  धनखड़ ने कहा कि कुछ खतरनाक ताकतें हैं, जो गलत तरीके से हमें कलंकित करना चाहती हैं। इन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों के जरिये हमारे मानवाधिकार रिकॉर्ड पर सवाल उठाने के लिए भी योजना बनाकर रखी है। ऐसी ताकतों को बेअसर करने की जरूरत है। यह भारत में फिट होने के लिए जवाबी हमले और प्रतिघात करते हैं।  उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी ताकतों ने सूचकांकों और रैंक के जरिये दुनिया को भारत का खराब रंग दिखाने की कोशिश की है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि भारत सरकार ने कोविड महा...

बच्ची से डिजिटल दुष्कर्म, क्लास टीचर और स्कूल एडमिन गिरफ्तार

  सेक्टर-27 स्थित एक निजी स्कूल में प्री-नर्सरी की छात्रा (4) से डिजिटल दुष्कर्म करने के मामले में कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने बृहस्पतिवार रात क्लास टीचर और स्कूल एडमिन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि जांच में दोनों को घटना छिपाने और साक्ष्य मिटाने का दोषी पाया गया है। पुलिस के अनुसार, मासूम से स्कूल में सफाईकर्मी ने अक्तूबर के पहले सप्ताह में डिजिटल दुष्कर्म किया था। 8 अक्तूबर को बच्ची रोने लगी और पेट में दर्द होने की शिकायत की। इसके बाद बच्ची को परिजन डॉक्टर के पास ले गए, जहां बच्ची से अश्लील हरकत का पता चला। इसके बाद माता-पिता ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने 10 अक्तूबर को मामला दर्ज कर आरोपी नित्यानंद को गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच के क्रम में क्लास टीचर मधु मेनघानी और स्कूल एडमिन दयामय महतो को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को घटना को छुपाने का दोषी पाया गया है।

Whatsapp Gyan!!

चित्र
 

Advt.: Tarun Bhardwaj

चित्र
 

रफ्तार से दौड़ती बाइक पुलिस बैरियर से टकराई, कारोबारी की मौत

  लखनऊ। लोहिया पथ पर मंगलवार देर रात बेकाबू रफ्तार ने उजरियांव निवासी कारोबारी वाहिद (32) की जान ले ली। वाहिद 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रेसर बाइक दौड़ा रहे थे। इसी बीच सड़क पर लगे पुलिस बैरियर से बाइक टकरा गई।

निठारी में रालोद नेता के घर फायरिंग

  निठारी गांव में बुधवार देर रात को पैसों के लेनदेन में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के रालोद नेता के घर पर हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।  फायरिंग से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस के मुताबिक निठारी गांव में दो पक्षों के बीच बुधवार देर रात को केबल के पैसे को लेकर विवाद हो रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष के लोग निठारी गांव के ही हैं।  आरोप है कि निठारी गांव के संजय अवाना बुधवार रात को राष्ट्रीय लोकदल के नेता सोमेंद्र अवाना के घर के पास पहुंचे और दोनों पक्ष के लोगों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर वाद विवाद होने लगा। इस दौरान संजय अवाना की तरफ से हवाई फायरिंग कर दिया गया और घर में घुसकर तोड़फोड़ की गई। संजय अवाना के साथ दिल्ली के कुछ लोग भी थे। 

APJ Abdul Kalam Jayanti Wishes: Tarun Bhardwaj

चित्र
 

Navratri wishes : Tarun Bhardwaj

चित्र
 

हिमाचल में घटा सेब उत्पादन, पिछले साल की तुलना में 20 हजार मीट्रिक टन की गिरावट

  हिमाचल में साल दर साल सेब उत्पादन में गिरावट आ रही है। इस साल भी सेब उत्पादन में करीब 20 हजार मीट्रिक टन की गिरावट आई है। मंडी मध्यस्थता योजना (एमआईएस) के तहत सेब खरीद भी पिछले साल के मुकाबले करीब 17,000 मीट्रिक टन कम हुई है। प्रदेश में सेब सीजन समापन की ओर है। शिमला के ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों के अलावा किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बहुत कम सेब बचा है। दिसंबर 2023 से मई 2024 के बीच पर्याप्त बारिश और बर्फबारी न होने के कारण चिलिंग ऑवर प्रभावित होने से फसल को नुकसान हुआ। इस साल सीजन करीब 15 दिन देरी से शुरू हुआ। साल 2022-23 में इस समय तक 4.07 लाख मीट्रिक टन सेब कारोबार हुआ था, जबकि इस साल 3.87 लाख मीट्रिक टन ही सेब कारोबार हुआ है। एमआईएस के तहत पिछले साल अब तक 49,000 मीट्रिक टन सेब खरीद हुई थी। इस साल 32,000 मीट्रिक टन सेब खरीदा जा सका है।  हालांकि यूनिवर्सल कार्टन लागू करने से बागवानों को 20 किलो सेब पैकिंग में रिकाॅर्ड दाम मिले। हिमाचल के करीब डेढ़ लाख परिवार सीधे तौर पर सेब बागवानी से जुड़े हैं। प्रदेश में 5000 करोड की सेब आर्थिकी है, सेब उत्पादन घटने से प्रदेश की विकास दर प्...

केंद्र ने राष्ट्रपति शासन हटाने का एलान किया

  केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर से राष्ट्रपति शासन हटाने की घोषणा की। इस फैसले के बाद प्रदेश में नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। रविवार देर रात गृह मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के संबंध में 31 अक्टूबर, 2019 को जारी आदेश तुरंत निरस्त हो जाएगा। बयान के मुताबिक जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 54 के तहत मुख्यमंत्री की नियुक्ति से पहले ही नए नियम प्रभावी हो जाएंगे।

लापरवाही पर थाना प्रभारी और महसी चौकी प्रभारी निलंबित

  बहराइच जिले के महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज कस्बे में हुई घटना को लेकर लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश है। जिसे देखते हुए एसपी वृंदा शुक्ला ने हरदी थाना प्रभारी सुरेश कुमार वर्मा व महसी चौकी इंचार्ज शिव कुमार को निलंबित कर दिया है। हालांकि सीओ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई न होने से लोगों में अभी भी भारी आक्रोश है।

बच्ची समेत तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत

  पुन्हाना। दशहरा का मेला देखकर लौट रहे बाइक सवार दो सगे भाइयों सहित 5 वर्षीय बच्ची की ट्रैक्टर ट्राली से टकराने से दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, आठ वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घायल बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाईलैंड में बैठे जालसाजों ने रिटायर्ड मेजर जनरल से ठगे थे 2 करोड़ रुपये

  रिटायर्ड मेजर जनरल को डिजिटल अरेस्ट कर 2 करोड़ की ठगी करने के तीन आरोपी जयपुर से गिरफ्तार किए गए हैं। सेक्टर-36 साइबर क्राइम पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने डिजिटल अरेस्ट कर किए गए फ्रॉड में रकम डलवाने के लिए बैंक खाता उपलब्ध कराया था। ठगी थाईलैंड में बैठे साइबर अपराधियों के गिरोह ने की थी।  पकड़े गए आरोपियों की पहचान जयपुर के कानाराम (30), ललित कुमार (22) और सचिन कुमार (30) के रूप में हुई है। सेक्टर-31 निवासी रिटायर्ड मेजर जनरल ने 28 अगस्त को साइबर क्राइम थाने में 2 करोड़ रुपये ठगी की एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़ित को 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया था। 

दिल्ली : सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, पुलिस ने 1323 KG अवैध पटाखे किए जब्त

  राजधानी दिल्ली में सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज 14 अक्तूबर से एक जनवरी 2025 तक पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है। पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। प्रतिबंध को लेकर दिल्ली सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। साथ ही सभी दिल्ली वालों से सहयोग का अनुरोध भी किया है।

Whtsapp Gyan!!

चित्र
 

मुख्य आरोपी सलमान समेत कई लोगों पर एफआईआर

  बहराइच में हुई सांप्रदायिक हिंसा में युवक की हत्या के बाद देर रात मुख्य आरोपी सलमान समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई। सूत्रों के अनुसार, 20 से 25 लोगों के हिरासत में लिया गया है। उधर दूसरी ओर पूजा कमेटी देर रात तक इस बात पर अड़ी रही कि आरोपियों की गिरफ्तारी हो। आरोपियों को फांसी देने के नारे देर रात सड़कों पर गूंजते रहे। 

दंगाइयों को संरक्षण देने वाले फिर हो गए सक्रिय: केशव

  प मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी मामले पर बयान देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी। दंगाइयों को संरक्षण देने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क और सजग रहना होगा। प्रदेश के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। दोषियों को कानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाएगी और पीड़ितों को पूरा न्याय मिलेगा। सभी नागरिकों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील करता हूं।

अस्पताल-शोरूम के बाद उपद्रवियों ने कई घर फूंके, बहराइच में इंटरनेट बंद

बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है। अब ग्रामीणों क्षेत्रों में भी हिंसा बढ़ गई है। इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। सोमवार को उपद्रवियों ने एक शोरूम और अस्पताल में तोड़फोड़ और आगजनी की। कई घर भी जला दिए। उत्तर प्रदेश सीएमओ ने जानकारी दी है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह सचिव संजीव गुप्ता और एडीजी कानून व्यवस्था मौके पर पहुंचे हैं। 30 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया।  बहराइच हिंसा पर अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि "मैं बहराइच के निवासियों और समाज के सभी वर्गों से अपील करता हूं कि वे वहां शांति बहाल करने में योगदान दें। यह दिल दहला देने वाली और दर्दनाक घटना है। अगर पुलिस की तैयारी ठीक होती तो ऐसी घटना नहीं होती। प्रदेश में कानून-व्यवस्था और लोगों के बीच भाईचारा बनाए रखना सीएम और प्रशासन की जिम्मेदारी है। 

Whatsapp Gyan!!

चित्र
 

Advt.

चित्र
 

Whatsapp Gyan!!

चित्र
 

Happy Navrartri: Tarun Bhardwaj

चित्र
 

सीएम योगी ने महाकुंभ के लोगो का किया अनावरण, तैयारियों का लिया जायजा

  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ-25 के प्रतीक चिन्ह (लोगो) का अनावरण, वेबसाइट और एप लांच किया। हेलीपैड पर उतरने के बाद सीएम वीआईपी घाट से स्पेशल बोट से संगम के लिए निकल गए। उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, राकेश सचान और नंद गोपाल गुप्ता नंदी रहे। संगम पर पहुंचकर उन्होंने विधि विधान से मां गंगा की पूजा अर्चना की।  संगम से लौटने के बाद सीएम ने परेड ग्राउंड में बने पंडाल में अखाड़ा परिषद और अन्य साधु संतों के साथ बैठक की। सबसे पहले अफसरों ने सीएम का स्वागत किया। साथ ही अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महामंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों और प्रमुख साधु संतों का स्वागत अभिनंदन किया गया। अखाड़े ने कुंभ मेले की बसावट के साथ ही भूमि सुविधाएं बढ़ाने, संत भक्त निवास के लिए पिछले कुंभ की तुलना में दोगुना अधिक बजट प्रदान करने का प्रस्ताव रखा। 

भोपाल की फैक्ट्री से 1814 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स जब्त

  भोपाल की एक फैक्ट्री से 1,814 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग और उसका कच्चा माल जब्त किया गया है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी। दरअसल गुजरात एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) दिल्ली ने संयुक्त अभियान चलाकर ड्रग्स की इस खेप को जब्त किया है।  हर्ष सिंघवी ने बताया कि 'ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में बड़ी जीत के लिए गुजरात एटीएस और एनसीबी, दिल्ली को बधाई! हाल ही में, उन्होंने भोपाल की एक फैक्ट्री पर छापा मारा और एमडी और एमडी बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जब्त की, जिसकी कुल कीमत 1814 करोड़ रुपये है! यह उपलब्धि ड्रग तस्करी और इसके दुरुपयोग से निपटने में हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अथक प्रयासों को दर्शाती है। हमारे समाज के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा में उनके सहयोगात्मक प्रयास महत्वपूर्ण हैं।'

हरियाणा में 10 साल बाद कांग्रेस की वापसी के संकेत

  हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गई। इसके बाद आई बारी सभी टीवी चैनल और एजेंसियों के एग्जिट पोल्स की बारी। सभी एग्जिट पोल में एक ही सामान बात नजर आई और वो है कांग्रेस की प्रदेश में 10 साल बाद वापसी, वो भी बंपर वापसी। भाजपा की करारी हार के संकेत मिल रहे हैं। जबकि आम आदमी पार्टी जीरो सीट पर सिमट सकती है। हालांकि पूरी तस्वीर 8 अक्टूबर को मतगणना के दिन साफ हो पाएगी।

जिला अस्पताल में एंटी बायोटिक दवा का नमूना फेल

  नोएडा। जिला अस्पताल में मरीजों को बांटी जा रही कम असर वाली एंटी बायोटिक दवा का नमूना फेल हो गया है। यह दवा इंदौर की मॉडर्न लैब ने जिला अस्पताल को आपूर्ति की थी। लखनऊ स्थित केंद्रीय लैब की जांच में यह अधोमानक मिली है। शनिवार को रिपोर्ट मिलने के बाद बचे हुए स्टॉक को सीज करते हुए इसके वितरण पर रोक लगा दी गई है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेगा। ड्रग इंस्पेक्टर जय सिंह ने बताया कि एंटी बायोटिक एमोक्सिलिन एंड पॉटेशियम क्लैवुलैनेट आईपी 625 मिग्रा सहित तीन दवाओं का नमूना जिला अस्पताल के स्टोर से लेकर जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट आने के बाद एफएसडीए ने इसकी जानकारी जिला अस्पताल के प्रबंधन को दी। नोटिस भी एफएसडीए की तरफ से स्टोर प्रभारी चीफ फार्मासिस्ट को जारी किया गया है। 

Navrartri Wishes: Tarun Bhardwaj

चित्र
 

Gandhi Jayanti: Tarun Bhardwaj

चित्र
 

Gandhi Jayanti: Tarun Bhardwaj

चित्र
 

Whatsapp Gyan!!

चित्र
 

हरिद्वार जिले की 251 औद्योगिक इकाइयों को झटका, अपात्र घोषित

  सब्सिडी का लाभ पाने के लिए पूंजी निवेश प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राज्य में स्थापित 620 औद्योगिक इकाइयों को केंद्र सरकार ने अपात्र घोषित कर दिया है। सबसे बड़ा झटका हरिद्वार जिले की 251 औद्योगिक इकाइयों को लगा है। जबकि इस आदेश से ऊधमसिंहनगर जिले की 134 और देहरादून जिले की 95 औद्योगिक इकाइयां भी प्रभावित हुई हैं। उद्यमियों का कहना है कि निवेश करने के बाद भी सब्सिडी का लाभ न मिलना निराशाजनक है।  केंद्र सरकार ने राज्य की 620 औद्योगिक इकाइयों को सब्सिडी के लिए अपात्र घोषित किया है। इसमें ऊधमसिंहनगर की 134 तो देहरादून जिले की 95 औद्योगिक इकाइयां भी शामिल हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने 30 जुलाई 2024 को राज्य सरकार को पत्र भेजकर स्पष्ट किया कि उत्तराखंड की 620 इकाइयों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। ये इकाइयां स्कीम के लिए पात्र नहीं हैं। ऐसे में अब सैकड़ों इकाइयों की सब्सिडी पर विराम लग गया है। बताया जा रहा है कि विभिन्न तकनीकी कारणों और रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया में देरी के चलते इन इकाइयों को लाभ की श्रेणी से बाहर कर दिया है। उधर, उद्यमियों ने इस पर निराशा जताई है। साथ ...

क लाख के मोबाइल के लिए डिलीवरी ब्वॉय का कत्ल

  उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। लखनऊ के चिनहट में मोबाइल देने पहुंचे डिलीवरी ब्वॉय की तीन युवकों ने साजिश रचकर मार डाला। उसे गला दबाकर मारने के बाद दो मोबाइल (कुल कीमत एक लाख रुपये) और करीब 35 हजार रुपये लूट लिए।  फिर डिलीवरी ब्यॉय के बैग में ही उसका शव डाला और बाराबंकी के माती इलाके में जाकर इंदिरा नहर में फेंक दिया। पुलिस ने दो आरोपियों हिमांशु कनौजिया और आकाश को दबोच लिया है। तीसरे आरोपी गजानन की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं। एसडीआरएफ की टीम शव बरामद करने के प्रयास में जुटी है।

पत्नी गई मायके, परेशान गार्ड ने जान दी

  लखनऊ। पीजीआई इलाके के कल्ली पश्चिम में रहने वाले गार्ड अजय रावत (27) रविवार को गांव के बाहर फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के पिता राम प्रकाश ने बताया कि 15 दिन पहले अजय की पत्नी मायके चली गई थी। इससे वह काफी परेशान था। रविवार शाम को वह घर से निकला, पर देर रात तक नहीं लौटा। अगले दिन ग्रामीणों ने उसका शव गांव के बाहर पेड़ से रस्सी के सहारे लटका देखा।

अयोध्या गैंगरेप मामले में नया मोड़, सपा नेता मोईद खान का डीएनए नहीं हुआ मैच

  नौकर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव अयोध्या में 12 साल की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान के नौकर राजू के साथ पीड़िता की डीएनए रिपोर्ट मैच हो गई है। हालांकि सपा नेता के साथ पीड़िता का डीएनए मैच नहीं हुआ, लेकिन सामूहिक दुष्कर्म के मामले में किसी एक आरोपी के साथ रिपोर्ट मैच हो जाने से अपराध की पुष्टि होती है। मेडिकल साइंस से जुड़े विशेषज्ञों के अनुसार यदि एक आरोपी 70 वर्ष का है और दूसरा 25 वर्ष का तो युवा आरोपी से डीएनए मैच होने की संभावना अधिक होती है।  हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की अदालत में सोमवार को सामूहिक दुष्कर्म के मामले की सुनवाई हुई। आरोपी सपा नेता और उसके नौकर की डीएनए रिपोर्ट पेश की गई। अदालत ने पिछली सुनवाई के दौरान 21 सितंबर को फोरेंसिक लैब के निदेशक को एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था। अपर महाधिवक्ता विनोद शाही ने बताया कि मुख्य आरोपी के नौकर से डीएनए रिपोर्ट मैच होने से अपराध की पुष्टि होती है। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने आरोप लगाया था कि सपा नेता ने पीड़िता के साथ रेप किया और उसके नौकर ...

एक बार फिर बढ़ा यमुना एक्सप्रेसवे टोल शुल्क, आज से देना होगा ज्यादा शुल्क

चित्र
YEIDA ने आधिकारिक तौर पर नई टोल दरें जारी कीं, जिसमें वाहनों की हर श्रेणी के लिए दरों में बढ़ोतरी को सूचीबद्ध किया गया है। नई टोल दरों के अनुसार, हल्के वाहनों या कारों और जीपों को एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले प्रत्येक किलोमीटर के लिए 2.95 रुपये का भुगतान करना होगा। पहले यह दर 2.60 रुपये प्रति किलोमीटर थी। दोपहिया वाहनों के लिए टोल शुल्क भी 1.25 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 1.50 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। यमुना एक्सप्रेसवे भारत के उन कुछ एक्सप्रेसवे में से एक है जहां दोपहिया वाहनों को भी टोल शुल्क देना पड़ता है।  नई दरों का मतलब है कि कारों और जीपों को एक तरफ से यात्रा करने के लिए लगभग 500 रुपये का भुगतान करना होगा। दोपहिया वाहनों के लिए टोल शुल्क बहुत कम है और उन्हें लगभग 250 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि टोल शुल्क में बढ़ोतरी पहले की तुलना में ज्यादा लगती है। लेकिन YEIDA ने बढ़ोतरी के फैसले का बचाव किया है। YEIDA के सीईओ अरुण वीर सिंह ने कहा, "2021-22 से, टोल ऑपरेटर, जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड हमसे यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल बढ़ोतरी को मंजूरी देने का आग्रह करता रहा।...