यौन उत्पीड़न के आरोप में जीबीयू के डीन समेत दो पर केस
इकोटेक वन थाना पुलिस ने चार माह बाद गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के डीन समेत दो आरोपियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। जीबीयू में पीएचडी की छात्रा ने डीन पर यौन उत्पीड़न करने अलावा अश्लील शब्दों का इस्तेमाल और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित छात्रा हाथरस की रहने वाली है। उसकी बहन ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज एंड अप्लाइड साइंसेज के डीन प्रो. एनपी मलकानिया ने पीड़िता को कार्यालय में बुलाया। यहां अश्लील शब्दों का इस्तेमाल कर यौन शोषण किया। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो डीन ने पद का दुरुपयोग कर छात्रा को जापान में होने वाले सम्मेलन में जाने से रोकने का प्रयास किया। छात्रा ने पीएचडी गणित विभाग के प्रो. अमित कुमार अवस्थी से शिकायत की, लेकिन मामला दबाने का प्रयास किया गया। छात्रा ने एक्स पर इसकी शिकायत जीबीयू प्रशासन से की, लेकिन किसी तरह की मदद नहीं मिली। जांच के नाम पर कमेटी गठित की गई पर घटना को दबाने का प्रयास किया गया। परेशान होकर छात्रा ने पुलिस व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से शिकायत की। अब पुलिस ने डीन और प्रो. अमित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
टिप्पणियाँ