जेपी अस्पताल के गार्ड से मारपीट
सेक्टर-126 स्थित जेपी अस्पताल के गार्ड से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को सेक्टर-126 पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अस्पताल के सुरक्षा सुरक्षा प्रभारी कृष्णपाल ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। यूजर ने वीडियो में पुलिस अधिकारियों को टैग किया था। पुलिस की गिरफ्त में आए सेक्टर-108 अक्षय और वैभव सहगल चचेरे भाई हैं।
मंगलवार को दोनों ने एक मरीज को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। मरीज से मिलने और उसके साथ रुकने की अनुमति सिर्फ एक व्यक्ति को ही थी।
मंगलवार रात आठ बजे वैभव व अक्षय बिना कार्ड के अस्पताल पहुंचे और मरीज के पास जाने की जिद करने लगे। लिफ्ट के पास मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने दोनों को रोका। दोनों आगबबूला हो गए और सिक्योरिटी गार्ड को पीटने लगे।
टिप्पणियाँ