टेली कॉलिंग सेंटर से ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार
इंदिरापुरम। पुलिस ने मिनी ट्रैवलर बस में बैठकर एनसीआर के लोगों को टेली कॉलिंग के जरिए जाल में फंसाकर ढाई करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य डेढ़ साल से ठगी कर रहे थे। तीनों यूट्यूब के लिए वीडियो शूट करने के बहाने दो हजार रुपये प्रतिदिन किराये पर मिनी बस लाते थे। तीनों शातिर क्रेडिट कार्ड धारकों को कॉल करके उन्हें रिडीम प्वाइंट का झांसा देकर निवेश कराते थे। पुलिस को तीनों से मिनी ट्रैवलर बस, 20 फोन, 16 सिम कार्ड, क्रेडिट कार्ड धारकों के नाम और नंबर लिखे 31 पेज, 30 बैटरियां, चार चेकबुक और किराये अनुबंध की तीन कापियां बरामद की है।
टिप्पणियाँ