छह दिन डिजिटल अरेस्ट रख बैंक के प्रोजेक्ट मैनेजर से 52 लाख की ठगी
नोएडा। साइबर जालसाजों ने मनी लांड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर बैंक के प्रोजेक्ट मैनेजर से 52 लाख रुपये की ठगी कर ली। जालसाजों ने जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल केस में शामिल होने का झांसा देकर अकाउंट की जांच के नाम पर 52 लाख की रकम ट्रांसफर कराए। इस दौरान छह दिनों तक पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट रखा गया। जब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ तब पुलिस से शिकायत की। साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेक्टर-20 निवासी जयराज शर्मा नोएडा के यस बैंक में प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। उनके पास 11 अगस्त को टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑफ इंडिया के अधिकारी के नाम से कॉल आई थी। कॉलर ने कहा उनका मोबाइल नंबर किसी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया है। दो घंटे में नंबर बंद हो जाएगा। इसके बाद मोबाइल में एक दबाने के लिए कहा गया। इस पर क्लिक करते ही कथित रूप से मुंबई के साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारी से बात हुई। जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के सात करोड़ रुपये की मनी लॉंड्रिंग केस में संलिप्तता है। इसके बाद जालसाजों ने कहा, उनके खिलाफ कोलाबा मुंबई में मुकदमा दर्ज है। यह कहते हुए जालसाजों ने स्काइप कॉल पर पीड़ित को ले लिया। फिर मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की और एक कथित एफआईआर व नोटिस दिखाया। बताया गया कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। इस कारण किसी को जानकारी दी तो कार्रवाई होगी। इस दौरान 11 से 17 अगस्त छह दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया और लगातार निगरानी की गई। इसके बाद डरा धमका कर अकाउंट की जांच के नाम पर 52 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और उन खातों की जांच की जा रही है, जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई है।
टिप्पणियाँ