संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिजबुल्ला चीफ की मौत से घबराया ईरान

  इस्राइल लगातार लेबनान के शहरों पर मिसाइल हमले कर रही है। शुक्रवार को इस्राइली डिफेंस फोर्स ने दक्षिणी बेरूत के एक इलाके में जबरदस्त हवाई हमला किया। इस्राइल ने इस हमले में हिज्बुल्ला चीफ नसरल्ला के मारे जाने का दावा किया है। इन हमलों का असर अब ईरान में भी देखने को मिल रहा है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के साथ देश के अंदर एक सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।

विला देने के नाम पर 3 करोड़ की ठगी

  नोएडा। गाजियाबाद में एक हजार वर्गमीटर के विला देने के नाम पर एक वकील के साथ तीन करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि नगर निगम की जमीन को दिखाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। नोएडा निवासी की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने रियल एस्टेट कारोबारी रामनरेश रावत, सूधन रावत, विभा रावत, अंशुमन, देवेंद्र, हर्ष, पुष्पेंद्र, रेणुका, अमित और एमआर सन्स कंपनी डायरेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सेक्टर-35 निवासी मोहन पाल रावत पेशे से वकील हैं। वह पिछले 40 साल से हाईकोर्ट से लेकर दिल्ली, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर कोर्ट में वकालत करते हैं। वर्ष 2015 में मांगेराम एण्ड संस के मामले में मोहन पाल की मुलाकात रियल एस्टेट कारोबारी की कंपनी के कर्मचारी अमित से हुई थी। अमित ने रियल एस्टेट में निवेश के नाम पर एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाया था। इसके बाद मोहनपाल की अमित व अन्य आरोपियों से गाजियाबाद में एक हजार वर्गमीटर का विला लेने को लेकर बातचीत हुई। इसके लिए आरोपियों ने 3 करोड़ रुपये ले लिए। रकम लेने के बाद भी आरोपियों ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं की। इस बीच पता चला कि जिस जमीन को ले...

Whatsapp Gyan!!

चित्र
 

Whatsapp Gyan!!

चित्र
 

शिक्षकों को वेतन वृद्धि न देने वाले 82 बीईओ पर होगी कार्रवाई

  उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में एक से दूसरे जिले में तबादला होकर आने वाले शिक्षकों की वेतन वृद्धि में हीलाहवाली करने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) पर कार्रवाई होगी। ऐसे 82 बीईओ को नोटिस जारी कर सप्ताह भर में जवाब मांगा गया है। जिन्होंने 2,700 शिक्षकों की वेतन वृद्धि के मामले को लटका रखा है।  विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाते हुए शिक्षकों के वेतन वृद्धि जारी कराने की मांग की थी। मुख्यमंत्री सचिवालय ने इस मामले में विभाग से जानकारी मांगी थी। इसी क्रम में विभाग ने संबंधित बीईओ से पूछताछ की है। इसमें पता चला कि ज्यादातर बीईओ ने वेतन वृद्धि संबंधी पत्रावलियों के लंबित होने का मुख्य कारण रिकॉर्ड न मिल पाना बताया है। जबकि विभाग ने असहमति जताते हुए कहा कि सभी की सेवा पुस्तिका ऑनलाइन हैं। ऐसे में शासन ने इन सभी बीईओ से जवाब मांगा है। जवाब से संतुष्ट न होने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

Tarun Bhardwaj

चित्र
 

70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को तेजी से उपलब्ध कराएं आयुष्मान कवर: सीएम योगी

  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की तथा इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने प्रदेश में चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया है तथा चिकित्सा इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार वृद्धि हो रही है। आज उत्तर प्रदेश के 64 जनपद मेडिकल कॉलेज की सुविधा से आच्छादित हैं। असेवित जनपद शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज से आच्छादित होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के अनुरुप 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के प्रदेशवासियों को आयुष्मान कार्ड का लाभ देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा इस संबंध में विभाग को सभी आवश्यक कार्य व प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि अधिक से अधिक पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके।

राशन डीलर की चयन प्रक्रिया के दौरान पथराव

  उत्तर प्रदेश के कासगंज में सोरोंजी के गांव पैसोई में सोमवार को राशन डीलर की चयन प्रक्रिया के दौरान ग्रामीणों ने पथराव कर दिया था। इस दौरान पुलिसकर्मी पहले तो वहां से भाग खडे़ हुए। इसके बाद फिर अधिक पुलिसकर्मियों के पहुंचने पर लाठीचार्ज कर स्थितियां नियंत्रित हुईं। पथराव की स्थिति आधार कार्ड फाडे़ जाने की अफवाह के बाद उत्पन्न हुई थी।

ग्रेटर नोएडा: निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से गिरे दो श्रमिकों की मौत

  ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल पर गिरे दो श्रमिकों की मौत हो गई। दोनों की शिनाख्त शाहजहांपुर निवासी अजय (28) और अलीगढ़ निवासी राजेंद्र सिंह (53) के रूप में हुई है।  ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल पर गिरे दो श्रमिकों की मौत हो गई। दोनों की शिनाख्त शाहजहांपुर निवासी अजय (28) और अलीगढ़ निवासी राजेंद्र सिंह (53) के रूप में हुई है। हादसे में दनकौर निवासी समसू घायल हो गया। समसू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया।

Whatsapp Gyan!!

चित्र
 

Whatsapp Gyan

चित्र
 

यौन उत्पीड़न के आरोप में जीबीयू के डीन समेत दो पर केस

  इकोटेक वन थाना पुलिस ने चार माह बाद गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के डीन समेत दो आरोपियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। जीबीयू में पीएचडी की छात्रा ने डीन पर यौन उत्पीड़न करने अलावा अश्लील शब्दों का इस्तेमाल और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित छात्रा हाथरस की रहने वाली है। उसकी बहन ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज एंड अप्लाइड साइंसेज के डीन प्रो. एनपी मलकानिया ने पीड़िता को कार्यालय में बुलाया। यहां अश्लील शब्दों का इस्तेमाल कर यौन शोषण किया। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो डीन ने पद का दुरुपयोग कर छात्रा को जापान में होने वाले सम्मेलन में जाने से रोकने का प्रयास किया।  छात्रा ने पीएचडी गणित विभाग के प्रो. अमित कुमार अवस्थी से शिकायत की, लेकिन मामला दबाने का प्रयास किया गया। छात्रा ने एक्स पर इसकी शिकायत जीबीयू प्रशासन से की, लेकिन किसी तरह की मदद नहीं मिली। जांच के नाम पर कमेटी गठित की गई पर घटना को दबाने का प्रयास किया गया। परेशान होकर छात्रा ने पुलिस व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से शिका...

कनाडा के बाद न्यूयॉर्क में भी मंदिर को निशाना बनाए जाने पर भड़के अमेरिकी सांसद

  कई अमेरिकी सांसदों ने न्यूयॉर्क के मेलविले में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में नफरत भरे संदेश लिखे जाने और तोड़फोड़ किए जाने की घटना की निंदा की। उन्होंने इस घटना को अस्वीकार्य बताना। साथ ही अधिकारियों से जवाबदेही की मांग की।  सांसदों ने देश में नफरत और हिंसा की बार-बार होने वाली घटनाओं पर भी चिंता जताई। भारतीय-अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने इस घटना की कड़ी निंदा की और जोर देकर कहा कि मंदिर में तोड़फोड़, कट्टरता और घृणा भरे संदेशों के लिखे जाने जैसे कृत्यों की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए। भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने भी घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि पूजा की स्वतंत्रता लोकतंत्र की आधारशिला है और इसके लिए जवाबदेही तय करने की मांग की। उन्होंने आगे कहा, 'मैं मेलविले में हिंदू मंदिर में हुई घटना की कड़ी निंदा करता हूं। पूजा की स्वतंत्रता हमारे लोकतंत्र की नींव है। धमकी, उत्पीड़न या हिंसा के कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है। हमें जवाबदेही की जरूरत है और यह सुनिश्चित करना है कि ऐसा दोबारा न हो।'

'हम कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस गठबंधन के साथ': पाकिस्तान के रक्षा मंत्री

  पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनका देश जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस गठबंधन के रुख से सहमत है। हालांकि कांग्रेस द्वारा अपने घोषणा पत्र में जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की बात है, लेकिन अनुच्छेद 370 पर पार्टी ने चुप्पी साध रखी है। बुधवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हुआ। मतदान के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जिससे पाकिस्तान का चिंतित होना स्वभाविक है।  पाकिस्तान के एक टीवी कार्यक्रम में वहां के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ शामिल हुए। इस दौरान एंकर ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया और कहा कि 'जम्मू कश्मीर चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35ए जब लागू किया गया था तो उस वक्त केंद्र में कांग्रेस क पंडित नेहरू और जम्मू कश्मीर में शेख अब्दुल्ला सत्ता में थे। अब एक बार फिर दोनों साथ आए हैं और दोनों ने कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35ए लागू करने का वादा किया है।' इसे लेक...

जेपी अस्पताल के गार्ड से मारपीट

  सेक्टर-126 स्थित जेपी अस्पताल के गार्ड से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को सेक्टर-126 पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अस्पताल के सुरक्षा सुरक्षा प्रभारी कृष्णपाल ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी।  घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। यूजर ने वीडियो में पुलिस अधिकारियों को टैग किया था। पुलिस की गिरफ्त में आए सेक्टर-108 अक्षय और वैभव सहगल चचेरे भाई हैं। मंगलवार को दोनों ने एक मरीज को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। मरीज से मिलने और उसके साथ रुकने की अनुमति सिर्फ एक व्यक्ति को ही थी।  मंगलवार रात आठ बजे वैभव व अक्षय बिना कार्ड के अस्पताल पहुंचे और मरीज के पास जाने की जिद करने लगे। लिफ्ट के पास मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने दोनों को रोका। दोनों आगबबूला हो गए और सिक्योरिटी गार्ड को पीटने लगे।

Whatsapp Gyan!!

चित्र
 

अलीगढ़ से घूमने निकले चार दोस्तों की दर्दनाक माैत

  मुजफ्फरनगर जनपद के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पचैंडा बाईपास के निकट हुए दर्दनाक हादसे में चार दोस्तों की माैत हो गई। यहां अर्टिगा गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में जा  घुसी। हादसे में अर्टिगा सवार अलीगढ़ के थाना गोंडा के गांव गौणअडा निवासी  जुगल पुत्र ललित कुमार, भोला पुत्र महेंद्र पाल, गिरिन पुत्र शिवचरण और राहुल पुत्र बृजवीर की मौत हो गई। तीन युवक घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

whatsapp Gyan

चित्र
 

बौद्ध तपोस्थली के विनियमित क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनी मजार

  बौद्ध तपोस्थली श्रावस्ती के विनियमित क्षेत्र में स्थित मजार व वक्फ बोर्ड की भूमि को लेकर एक बार पुन: मामला तूल पकड़ने लगा है। बृहस्पतिवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओ ने इकौना तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम व श्रावस्ती विधायक को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसके बाद एसडीएम व विधायक ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मजार कमेटी की ओर से कोई भी अभिलेख प्रस्तुत न करने पर एसडीएम ने कार्रवाई करने की बात कही।

Whatsapp Gyan

चित्र
 

13 साल की चेचरी बहन के साथ भाई ने किया दुष्कर्म

  टिहरी गढ़वाल थाना चंबा में एक भाई के अपनी चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। चम्बा थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले गांव की एक महिला द्वारा थाना चम्बा में लिखित तहरीर दी गई कि 10 सितंबर को दिन में वह किसी काम से नई टिहरी गई थी।  उनके अन्य बच्चे स्कूल गए थे। तभी पड़ोस में रहने वाले उनके जेठ के बेटे बलवंत प्रकाश ( 27) ने उनकी 13 साल की पुत्री पूनम (काल्पनिक नाम) के साथ दुष्कर्म किया। शाम को घर आने पर जब पूनम चुप थी तो उनके द्वारा काफी पूछने पर रात को पूनम ने खुद के साथ हुई उक्त घटना के बारे में बताया।

भाजपा नेताओ ने अयोध्या में जमीनों की लूट की: अखिलेश

भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने अयोध्या में जमीनों की लूट की है। इसमें अधिकारी भी शामिल हैं। गरीबों की जमीन सस्ते दामों पर ली और फिर सर्किल रेट बढ़ा दिए। उन्होंने कहा कि अयोध्या को विश्वस्तर का शहर बनाया जाना चाहिए। इसके लिए दिमाग लगता है। जब हमारी सरकार आएगी तो अयोध्या को विश्वस्तर का शहर बनाएंगे। गरीबों को अगर सर्किल रेट बढ़ाकर दाम देना पड़ेगा तो देंगे।

माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी का निधन

  वरिष्ठ नेता और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माक्सर्वादी) के महासचिव सीताराम येचुरी का गुरुवार को निधन हो गया। उन्होंने 72 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमार थे। उन्हें पिछले दिनों एम्स में भर्ती किया गया था।

रिटायर्ड दरोगा के हिस्ट्रीशीटर बेटे को मारी गोली

  लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में बुधवार रात करीब 10 बजे घर के बाहर कार में दोस्त के साथ बैठे रिटायर्ड दरोगा के हिस्ट्रीशीटर बेटे को चार-पांच लोगों ने गोली मार दी। गोली युवक के पैर में लगी है। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करता है। उसने एक व्यक्ति पर हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसीपी गोमतीनगर विकास जायसवाल ने बताया कि विपुलखंड में रिटायर्ड दरोगा राम सहोदर परिवार सहित रहते हैं। उनका बेटा धनंजय सिंह (24) गोमतीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करता है। बुधवार रात 10 बजे वह राहुल के साथ घर के बाहर कार में बैठा था। इस बीच अचानक पहुंचे चार-पांच अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने धनंजय को पीटते हुए गोली मार दी।

अश्लील वीडियो बनाकर सहपाठी को भेजा , सहपाठी ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया

ग्रेटर नोएडा। इकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 10वीं की छात्र का वीडियो उसके सहपाठी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद से छात्रा मानसिक तनाव में है। अब परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दी है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी कक्षा 10 में पढ़ती है। बेटी के साथ ही गांव का एक छात्र भी पढ़ता है जिससे बेटी की दोस्ती हो गई थी। करीब डेढ़ साल पहले उनकी बेटी ने अपना एक अश्लील वीडियो बनाकर सहपाठी को भेज था। आरोप है कि सहपाठी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो वायरल हो गया है। इकोटेक तीन कोतवाली पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Advertisement: Baba Ramdev Jayanti

चित्र
 

Whatsapp Gyan

चित्र
 

Teza Dashmi

चित्र
 

Rishi Panchmi

चित्र
 

टेली कॉलिंग सेंटर से ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

  इंदिरापुरम। पुलिस ने मिनी ट्रैवलर बस में बैठकर एनसीआर के लोगों को टेली कॉलिंग के जरिए जाल में फंसाकर ढाई करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य डेढ़ साल से ठगी कर रहे थे। तीनों यूट्यूब के लिए वीडियो शूट करने के बहाने दो हजार रुपये प्रतिदिन किराये पर मिनी बस लाते थे। तीनों शातिर क्रेडिट कार्ड धारकों को कॉल करके उन्हें रिडीम प्वाइंट का झांसा देकर निवेश कराते थे। पुलिस को तीनों से मिनी ट्रैवलर बस, 20 फोन, 16 सिम कार्ड, क्रेडिट कार्ड धारकों के नाम और नंबर लिखे 31 पेज, 30 बैटरियां, चार चेकबुक और किराये अनुबंध की तीन कापियां बरामद की है।

मूलचंद शर्मा की संपत्ति में 5 वर्षों में 21 करोड़ का हुआ इजाफा

  बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से प्रत्याशी और मौजूदा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा की पांच वर्ष में लगभग 21 करोड़ रुपये की संपत्ति बढ़ गई है। मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को जिला उप निर्वाचन अधिकारी कार्यालय बल्लभगढ़ में अपने नामांकन में दिए शपथ पत्र में चल-अचल संपत्ति का विवरण दिया है। उनकी कुल संपत्ति 33 करोड़ 50 लाख 69 हजार 620 रुपये दिखाई है। 2019 में उनकी कुल संपत्ति 12 करोड़ 44 लाख रुपये थी। शपथपत्र में भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा (60) ने पत्नी पूनम शर्मा, बेटे नवीन वशिष्ठ और बेटी साक्षी शर्मा की संपत्ति का विवरण दिया है। इस दौरान उन्होंने शपथ पत्र में बताया है कि उनके ऊपर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। शपथ पत्र के अनुसार उनकी चल संपत्ति 11 करोड़ 15 लाख 69 हजार 620 करोड़ रुपये दिखाई है। मूलचंद शर्मा के बैंक खातों में 14 लाख रुपये हैं। उनके पास अठारह लाख 98 हजार 140 रुपये के जेवर हैं। पत्नी के बैंक खातों में एक करोड़ 82 लाख 68 हजार 262 रुपये हैं। उनकी पत्नी के पास 35 लाख 40 हजार 320 रुपये के जेवर हैं। इसके अलावा मूलचंद शर्मा के बच्चों के नाम 6 करोड़ 14 लाख 97 हजार की चल ...

कानून के दुरुपयोग पर उपभोक्ता पर लगाया जुर्माना

गुरुग्राम। उपभोक्ता आयोग ने एक याचिकाकर्ता द्वारा पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड और बिल्डर कंपनी यूनिटेक लिमिटेड के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है। आयोग ने मामले को कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग करार देते हुए याचिकाकर्ता पर ही एक लाख का जुर्माना लगाया है। आयोग ने आदेश दिया है कि जुर्माने की इस राशि को उपभोक्ता को 45 दिनों के भीतर पीएनबी हाउसिंग को देना होगा। द्वारका,नई दिल्ली के रहने वाले याचिकाकर्ता कामलनयन गुप्ता और उनकी पत्नी ने 2011 में बिल्डर कंपनी यूनिटेक लिमिटेड द्वारा यूनिटेक साउथ पार्क सेक्टर- 70 में विकसित एक आवासीय अपार्टमेंट बुक किया था। अपार्टमेंट की कीमत करीब 78.84 लाख रुपये थी। इसके लिए याचिकाकर्ता ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस से 64 लाख का लोन लिया था। अपार्टमेंट को तीन साल में हैंडओवर करने की समय सीमा थी, लेकिन यूनिटेक लिमिटेड ने समय पर संपत्ति का कब्जा नहीं सौंपा था। इसके चलते, याचिकाकर्ता ने उपभोक्ता आयोग में बिल्डर कंपनी यूनिटेक और पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।  याचिका दाखिल कर दी। इस पर सुनवाई करते हुए आयोग ने माना कि उपभोक्ता को पूरा प...

पॉलिसी न होने से ई-वाहनों की खरीद में गिरावट, रोड टैक्स में छूट बंद

चित्र
  राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण मंहगा हो गया है। ई-वाहन पॉलिसी के समाप्त होने से रोड टैक्स में मिल रही छूट खरीदारों को नहीं मिल रहा है। इस वजह से ई-वाहन खरीदने पर पंजीकरण 10 फीसदी तक मंहगा हो गया है। ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार की ईवी पाॅलिसी 30 जून का समाप्त हो चुकी है। इसे कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है। लेकिन अब इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इसकी जगह पर नई ईवी पॉलिसी 2.0 लागू की जाएगी। लेकिन यह कब लागू होगी इसको लेकर अभी फिलहाल परिवहन विभाग की ओर से कोई तारीख तय नहीं की गई है। मौजूदा समय में पाॅलिसी नहीं लागू होने से नए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर ग्राहकों को कोई सब्सिडी नहीं मिल रही है। दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि दिसंबर 2025 तक कुल पंजीकरण होने वाले वाहनों में से 25 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन हो। अगस्त 2020 से देखें दो अब तक दिल्ली में दो लाख 15 हजार इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत हुए हैं। साल प्रति साल इन वाहनों का प्रतिशत बढ़ भी रहा था। लेकिन अब इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई है। वाहनों की खरीद में गिरावट आने को लेकर कई ई-वाहन विक्रेता नौ सितंबर को दिल्ली सरकार के पर...

बढ़ते पर्यटक हिल स्टेशनों के लिए गंभीर खतरा

  जयशंकरन नांबियार और श्याम कुमार वीएम की पीठ ने वायनाड भूस्खलन के बाद शुरू किए एक मामले में सख्त टिप्पणी की। पीठ ने कहा कि हिल स्टेशनों में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को सीमित करने की जरूरत है।  केरल के वायनाड जिले में जुलाई में मेप्पाडी के पास विभिन्न पहाड़ी इलाकों में आए भूस्खलन ने भारी तबाही मचा दी थी। इस प्राकृतिक आपदा के कारण 300 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। अब हाईकोर्ट ने हिल स्टेशनों पर बढ़ते पर्यटकों की संख्या पर चिंता जताई है। उसने शुक्रवार को केरल सरकार से 25 अक्तूबर तक राज्य के सभी हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की क्षमता के बारे में एक रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।  अदालत ने कहा, 'केरल के हिल स्टेशन भारत में सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले पर्यटन स्थलों में से हैं। पर्यटकों की बढ़ती संख्या और विशेषज्ञों की राय के बिना बने बुनियादी ढांचे हिल स्टेशनों के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है। इमारतों और मनोरंजन सुविधाओं की बढ़ती संख्या के कारण पहाड़ियों पर कंक्रीट का बोझ बढ़ गया है और समतलीकरण गतिविधियों के साथ मिलकर इन्हें राज्य के विभिन्न स्था...

खिलाड़ियों का नहीं कांग्रेस का आंदोलन था....: बृजभूषण

  पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह भड़क गए। उन्होंने कहा कि विनेश और बजरंग ने राजनीति के लिए बेटियों का इस्तेमाल किया, बेटियों को बदनाम किया। वे बेटियों के सम्मान के लिए नहीं लड़ रहे थे, वे राजनीति के लिए लड़ रहे थे।  गोंडा में भारतीय पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 18 जनवरी 2023 में जब जंतर-मंतर पर धरना शुरू हुआ था तो मैंने पहले दिन कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस है। विशेषकर भूपेंद्र हुड्डा, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी।  इनके कारण हरियाणा की बेटियों को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है। इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं, इसके लिए भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा और ये प्रदर्शनकारी जिम्मेदार हैं। वे उस दिन क्या जवाब देंगे जब यह साबित हो जाएगा कि जिस घटना के आरोप लगाए जा रहे हैं, उस दिन मैं दिल्ली में मौजूद नहीं था? उन्होंने राजनीति के लिए बेटियों का इस्तेमाल...

Sharat Chander Bose Jayaanti: Tarun Bhardwaj

चित्र
 

Whatsapp Gyan!

चित्र
 

Whatsapp Gyan!

चित्र
 

International Education Day

चित्र
 

Advertisement Teachers Day: Tarun Bhardwaj

चित्र
 

Whatsapp Gyan

चित्र
 

Dr Radha Krishnan Jayanti

चित्र
 

Whatsapp Gyan

चित्र
 

Whatsapp Gyan

चित्र
 

Advt.

चित्र
 

Advertisement Haryali Teez: Tarun Bhardwaj

चित्र
 

अधिग्रहीत होने वाली जमीन पर अवैध निर्माण कर रहें लोग

  ग्रेटर नोएडा। एयरपोर्ट के दूसरे व तीसरे चरण में अधिग्रहीत की जाने वाली आबादी के आसपास खेतों में अवैध निर्माण कर बाहरी किसान अनुचित लाभ लेने की जुगत में हैं। निर्माण कार्य का मुआवजा उठाने के प्रयासों में जुटे लोगों की स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत भी की है। तीसरे चरण के लिए जेवर के 14 गांव की 2,053 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर लोगों ने अवैध रूप से नव निर्माण शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि मिलीभगत से सब हो रहा है नव निर्माण का भी मुआवजे की लिए सर्वे हो रहे है, जबकि शासन ने दिसंबर में नव निर्माण के भुगतान पर रोक लगा दी थी। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर के विस्तारीकरण के दूसरे चरण में रन्हेरा, कुरैब, करौली बांगर, दयानतपुर, बीरमपुर, व मुढ़रह की 1,181 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया। साथ ही रन्हेरा, कुरैब, करौली बांगर के माजरा नगला हुकमसिंह का विस्थापन किया जा रहा है। वहीं, एयरपोर्ट के तीसरे चरण में जेवर के थोरा, बंकापुर, नीमका, खाजपुर, चौरोली, रामनेर, बनवारीवास, किशोरपुर, रोही, साबौंता, जेवर बांगर, मुकीमपुर सिवार...

छह दिन डिजिटल अरेस्ट रख बैंक के प्रोजेक्ट मैनेजर से 52 लाख की ठगी

  नोएडा। साइबर जालसाजों ने मनी लांड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर बैंक के प्रोजेक्ट मैनेजर से 52 लाख रुपये की ठगी कर ली। जालसाजों ने जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल केस में शामिल होने का झांसा देकर अकाउंट की जांच के नाम पर 52 लाख की रकम ट्रांसफर कराए। इस दौरान छह दिनों तक पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट रखा गया। जब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ तब पुलिस से शिकायत की। साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर-20 निवासी जयराज शर्मा नोएडा के यस बैंक में प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। उनके पास 11 अगस्त को टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑफ इंडिया के अधिकारी के नाम से कॉल आई थी। कॉलर ने कहा उनका मोबाइल नंबर किसी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया है। दो घंटे में नंबर बंद हो जाएगा। इसके बाद मोबाइल में एक दबाने के लिए कहा गया। इस पर क्लिक करते ही कथित रूप से मुंबई के साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारी से बात हुई।  जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के सात करोड़ रुपये की मनी लॉंड्रिंग केस में संलिप्तता है।  इसके बाद जालसाजों ने कहा, उनके खिलाफ कोलाबा मुंबई में मुकदमा दर्ज है। यह कहते हुए ...

ग्रेटर नोएडा : दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

  एयरपोर्ट में जमीन जाने की वजह से पैतृक हिस्सों को लेकर लोग एक दूसरे की जान लेने पर तुले हुए हैं। रन्हेरा गांव में शनिवार को 90 गज पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर तीन भाई आमने सामने आ गए। खूनी संघर्ष में तीनों घायल हो गए। एक भाई की हालत गंभीर बनी हुई है।  पुलिस ने बताया कि रन्हेरा निवासी अनिल कुमार कई वर्ष पूर्व अपनी पैतृक जमीन गांव के ही एक व्यक्ति को बेचकर खुर्जा रहने लगा था। रन्हेरा गांव एयरपोर्ट के दूसरे चरण में विस्थापित होना है। ऐसे में विस्थापित परिवारों को टाउनशिप में मकान और विस्थापन प्रभावित व्यक्तियों को नौकरी के बदले 5 लाख मुआवजा दिया जाना हैं।

इंजीनियर युवती को तीन घंटे डिजिटल अरेस्ट कर ऐंठे पांच लाख

  नोएडा। पार्सल में ड्रग्स और क्रेडिट कार्ड समेत अन्य आपत्तिजनक सामान होने का डर दिखाकर साइबर जालसाजों ने आईटी इंजिनियर युवती को तीन घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा। साथ ही उसे जेल भेजने की धमकी देकर अलग-अलग खातों में कई बार में पांच लाख रुपये ट्रांसफर भी करा लिए। डरी सहमी युवती ने निजी बैंक से लोन लेकर तीन बार में जालसाजों द्वारा बताए गए खाते में रकम ट्रांसफर की। पीड़िता ने मामले की शिकायत सेक्टर-58 थाने की पुलिस से की है। जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, वह कामगारों के बताए जा रहे हैं। मूलरूप से आगरा निवासी श्वेता सविता ने बताया कि सेक्टर-62 स्थित आईटी कंपनी में वह इंजीनियर हैं। 27 अगस्त को जब वह कमरे पर थीं तभी उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने बताया कि वह कस्टम विभाग से बोल रहा है और सविता के नाम से भेजे जा रहे पार्सल में आपत्तिजनक सामान है। बताया गया कि शिकायतकर्ता की पहचान का गलत इस्तेमाल हुआ है। ऐसे में धन शोधन समेत अन्य मामले भी दर्ज करने की तैयारी है। सफाई देने के लिए पीड़िता को मुंबई आना होगा। इन सबसे बचने के लिए कथित कस्टम अधिकारी ने वीडियो कॉल के जरिए...

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर मौत

तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। घटना जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों में हुई। पुलिस ने दोनों ही मामलों पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को अस्पताल लाकर पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।  जानकारी के अनुसार पहली घटना जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बैरिहा गांव में हुई, जहां 28 वर्षीय महिला मीना नापित मवेशियों के लिए चारा काटने जंगल की ओर गई थी, तभी तेज बारिश हुई और आसमान में गड़गड़हट शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए महिला वहां से दौड़ी और कुछ ही दूर स्थित एक महुआ के पेड़ के नीची जा कर खड़ी हो गई।  तभी आकाशीय बिजली महुआ के पेड़ के समीप गिर गई, जिसकी चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जंगल में और भी लोग मौजूद थे, लेकिन महिला से काफी दूर थे। बिजली गिरने के बाद जंगल में अन्य मौजूद लोग घटनास्थल पहुंचे, जहां महिला मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। जिसके बाद जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कारवाई शुरू कर दी।

शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष बनीं प्रो. कीर्ति पांडेय

  प्रो. कीर्ति पांडेय की नियुक्ति के बाद माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग में लंबित लगभग 20 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया गति पकड़ेगी। प्रदेश में एकीकृत शिक्षक भर्ती के लिए इस आयोग का गठन किया गया है।  गोरखपुर यूनिवर्सिटी की समाजशास्त्र विभाग की प्रो. कीर्ति पांडेय को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बीते वर्ष शासन ने प्रदेश में बेसिक शिक्षा से माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती के लिए इस आयोग का गठन किया था।

एयर मार्शल तेजिंदर सिंह बने वायुसेना के उपप्रमुख

  एयर मार्शल तेजिंदर सिंह एक लड़ाकू स्क्वाड्रन, रडार स्टेशन और एक प्रमुख लड़ाकू बेस की कमान संभाल चुके हैं। इसके साथ ही वह जम्मू-कश्मीर के एयर ऑफिसर कमांडिंग भी थे।  एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने रविवार को भारतीय वायुसेना के उपप्रमुख का पदभार संभाला। रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। वायु सेना के मुख्यालय (वायु भवन) में कार्यभार संभालने के बाद एयर मार्शल ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर बलिदान देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि दी। 

केसी त्यागी के इस्तीफे के बाद सियासी गलियारे में अटकलों का दौर

  बिहार विधानसभा चुनाव के लगभग एक साल पहले ही नीतीश कुमार के खास सहयोगी केसी त्यागी का यह इस्तीफा कई मामलों में लोगों को चौंका रहा है। लंबे समय से इस बात की चर्चा चल रही थी कि जदयू केसी त्यागी को राज्यसभा भेज सकती है। केसी त्यागी को जदयू का मुख्य प्रवक्ता और नीतीश कुमार के दाहिने हाथ के तौर पर देखा जाता रहा है। जब भी बिहार सरकार या नीतीश कुमार का राजनीतिक तौर पर कहीं बचाव करना होता था, पार्टी की तरफ से केसी त्यागी ही सबसे पहले सामने आते थे और मजबूत तर्कों के साथ बिहार सरकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जनता दल यूनाइटेड का बचाव करते थे, लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। 

अंबाला की पूर्व मेयर शक्ति रानी ने थामा कमल

  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि रैली में अमित शाह को लेकर कई लोगों ने अफवाह फैलाई लेकिन पार्टी ने कभी नहीं कहा कि अमित शाह आ रहे हैं। यह विपक्ष की चाल है। हमें कांग्रेस के झूठ से बचना है। कांग्रेस की काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ेगी। भाजपा का सच चलेगा, कांग्रेस का झूठ नहीं। उन्होंने कहा कि हमने सीएम नायब सिंह सैनी का छोटा सा ट्रेलर देखा है। फिल्म अभी आनी बाकी है। नायब सिंह की सोच ही हरियाणा प्रदेश को नंबर वन बनाएगी। मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि आज जो उत्साह देखने को मिला है, उससे हमें विश्वास हो गया है कि आने वाली सरकार भाजपा की है। आपके विश्वास और आपकी ताकत से भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी। नायब सिंह सैनी दोबारा सीएम बनेंगे बीजेपी में आए रामकुमार गौतम ने कहा कि कैप्टन अभिमन्यु उन्हें उलाहना दे रहे थे और कह रहे थे कि नकली दादा और नकली पोते किसी काम के नहीं, असली पोते ही काम आते हैं। इसीलिए वह अब यहां पर हैं। नायब सैनी में गुण हैं। वह 200 फीसदी दावा कर सकते हैं कि नायब सिंह सैनी दोबारा सीएम बनेंगे।

रामकुमार गौतम सहित कई MLA भाजपा में शामिल

  हरियाणा में आगामी चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने जींद में एक बड़ी जन आशीर्वाद रैली का आयोजन किया, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली, पार्टी प्रभारी विप्लव देव, रामकुमार गौतम, जोगीराम सिहाग समेत कई बड़े नेता पहुंचे। इस रैली में कई दिग्गज नेताओं के भाजपा में शामिल होने की खबर ने सियासी हलचल मचा दी है।

Whatsapp Gyan

चित्र
 

Whatsapp Gyan

चित्र
 

Vote Against Economic Exploitation

चित्र
 

Rajiv Gandhi Jayanti

चित्र