बांग्लादेश में अव्यवस्था, अराजकता जारी

 बांग्लादेश में अराजकता और अव्यवस्था इस कदर हावी हो गई है कि कई इलाकों में लोग खुद सड़कों पर उतरकर पहरा दे रहे हैं। राजधानी ढाका में कई घरों में लूट की घटनाएं हुई हैं, जिसके बाद लोग अपने-अपने इलाकों में खुद रातभर पहरेदारी कर रहे हैं। पुलिसकर्मी गायब हैं और कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। हालांकि सेना के जवान कुछ जगहों पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं। वहीं राजधानी ढाका की सड़कों से ट्रैफिक पुलिसकर्मी गायब हैं। 

बांग्लादेश में जारी हिंसा और सरकार गिरने के बाद आई अस्थिरता का असर पश्चिम बंगाल के हावड़ा के मछली बाजार पर भी पड़ा है। दरअसल आयात-निर्यात बंद होने की वजह से बांग्लादेश से हावड़ा के मछली बाजार में आने वाली मछलियां कम हो गई हैं। इसके चलते मछली बाजार के व्यापारियों को रोजाना करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। हावड़ा के मछली बाजार में हिल्सा मछली की बहुत मांग है और बांग्लादेश से मछलियों के आयात में कमी से परेशानी बढ़ी है।

बांग्लादेश की सेना के प्रमुख जनरल वकार उज जमां ने सेना मुख्यालय से मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि आज रात आठ बजे (बांग्लादेश के समय अनुसार) मोहम्मद यूनुस का अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर शपथ ग्रहण हो सकता है। शपथ ग्रहण समारोह में 400 लोग शामिल हो सकते हैं। जनरल वकार उज जमां ने उम्मीद जताई कि अगले तीन से चार दिनों में हालात सामान्य हो जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि बीते कुछ दिनों में जिन लोगों ने हिंसा की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

बांग्लादेश में स्थित भारतीय वीजा केंद्रों को अगले आदेश तक बंद रहेंगे। एक बयान में कहा गया है कि बांग्लादेश में अस्थिर हालात को देखते हुए यह फैसला किया गया है। आवेदन की अगली तारीख की जानकारी जल्द ही मैसेज के जरिए दे दी जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता