विनेश को राज्यसभा भेजना केवल राजनीतिक स्टंट: महावीर फोगाट
पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में आए हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है। इसके साथ उन्होंने सवाल उठाने हुए कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि विनेश फोगट को अयोग्य ठहराने का क्या कारण था। पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में खिलाड़ियों के साथ-साथ नेता भी आने लगे हैं। इस कड़ी में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि विनेश फोगट को अयोग्य ठहराने का क्या कारण था। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में एक राज्यसभा सीट खाली है। अगर मेरे पास बहुमत होता तो मैं उन्हें राज्यसभा भेज देता।
वही कांग्रेस के ही एक बड़े नेता ने चुटकी लेते हुए कहा कि क्यों न इन्हे कांग्रेस से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोसित क्र दिया जाये... ताकि हुडा को भी प्रसशांता हो जाये।
टिप्पणियाँ