जाम से निजात के लिए डीएनडी लूप रोड में होगा बदलाव

नोएडा। जाम की समस्या को दूर करने के लिए डीएनडी लूप रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा। नोएडा से दिल्ली के बीच लिंक रोड व डीएनडी लूप रोड पर क्षमता से करीब साढ़े छह गुना अधिक वाहनों का दबाव है। इसके कारण आए दिन इस मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा चिल्ला से सेक्टर-18 फ्लाईओवर तक लिंक रोड के भी चौड़ीकरण का प्रस्ताव नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने प्राधिकरण को भेजा है। इससे करीब पांच लाख से अधिक वाहन चालकों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
दरअसल, डीएनडी लूप रोड और महामाया से चिल्ला बॉर्डर के बीच वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए करीब 70 हजार वाहनों की क्षमता वाली सड़क बनाई गई है। समय के साथ इन सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ता गया। मौजूदा समय में रोज करीब पांच लाख से अधिक वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं। वाहनों की क्षमता इससे अधिक होने या किसी वाहन के खराब होने की हालत में स्थिति और खराब हो जाती है। डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद का कहना है कि वाहनों के अधिक दबाव को कम करने के लिए शहर के व्यस्ततम सड़कों का सर्वे कराया गया। इसमें डीएनडी लूप से नोएडा दिल्ली लिंक रोड पर सर्वाधिक दबाव है। कई स्थानों पर बॉटलनेक की स्थिति बन रही है। इसे दूर करने के लिए नोएडा प्राधिकरण डीएनडी लूप रोड को और चौैड़ा कराएगा। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता