यूपी नीट यूजी काउंसलिंग की तिथियां जारी, 20 अगस्त से शुरू होगा पंजीकरण
UP NEET UG 2024: यूपी के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। पंजीकरण प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू होने वाली है। उम्मीदवार विस्तृत कार्यक्रम नीचे जान सकते हैं। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय (DMET), उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - स्नातक (UP NEET UG 2024) काउंसलिंग के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। शेड्यूल के अनुसार, यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 20 अगस्त को खुलेगी। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in. के माध्यम से काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे। शेड्यूल के मुताबिक, यूपी नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 अगस्त तक जारी रहेगी। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में राज्य कोटे की 85 फीसदी सीटों और निजी मेडिकल कॉलेजों में सभी एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर प्रवेश नीट यूजी मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
टिप्पणियाँ