दर्पण संवाददाता नोएडा। नोएडा क्षेत्र में तकरीबन सभी ग्रामीण (गांव) में अवैध निर्माण जारी है। हरौला, नयावास, अट्टा, निठारी, चौड़ा -रघुनाथपुर, छालेरा, बरौला, बिशनपुर, सलारपुर सहित दर्जन भर गांव में अवैध रूप से निर्माण हो रहा है। ग्राम वासियों ने किराएदारी के लालच में सात -सात -8-8 मंजिल तक बना दी है। इसी पर सख्ती दिखाते हुए प्राधिकरण के सीईओ ने सख्त कार्रवाई कर इन्हें ध्वस्त करना शुरू कर दिया। इसी कड़ी में प्राधिकरण में फेस वन के गांव को बक्श कर सीधा सलारपुर में खसरा नंबर 780 पर अवैध रूप से बनी ऊंची बिल्डिंग पर बुलडोजर कार्रवाई कर तोड़ दिया है। प्राधिकरण के अनुसार कई बार नोटिस भेजने के बावजूद जब अवैध निर्माण नहीं रोका गया, तब इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। वहीं सलारपुर निवासियों ने प्राधिकरण पर खास लोगों पर कार्रवाई का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि क्या केवल सलारपुर गांव में ही अवैध निर्माण किया जा रहा है। सलारपुर से पहले एक दर्जन से ज्यादा अन्य गांव मौजूद हैं जहां पर प्राधिकरण की जमीन पर भी कब्जा कर अवैध निर्माण है, वहां पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने गां...