ब्रिटेन: लेबर पार्टी को मिला बहुमत, स्टार्मर का प्रधानमंत्री बनना तय
ब्रिटेन में लेबर पार्टी 14 साल बाद सत्ता में वापसी करने जा रही है. लेबर पार्टी सरकार बनाने के लिए ज़रूरी 326 सीटों का आँकड़ा पार कर चुकी है.
ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री लेबर पार्टी के किएर स्टार्मर का बनना तय है. स्टार्मर 2020 में जर्मी कोर्बिन की जगह लेबर पार्टी के नए नेता चुने गए थे. एग्ज़िट पोल्स और शुरुआती रुझान बता रहे हैं किएर स्टार्मर का प्रधानमंत्री बनना तय है और 131 सीटों के साथ ये कंज़र्वेटिव पार्टी का सबसे ख़राब प्रदर्शन है.
2019 के चुनाव में 650 सीटों वाली संसद में कंजर्वेटिव पार्टी को 364 सीटों पर जीत मिली थी और बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री बने थे. उसे पिछली बार की तुलना में 47 सीटों का फ़ायदा हुआ था. लेकिन इस बार स्थिति बिल्कुल उलट है. ब्रिटेन में सरकार बनाने के लिए 326 सीटों का आँकड़ा पार करना होता है. 2019 के चुनाव में विपक्षी लेबर पार्टी की सीटों की संख्या घटकर 203 रह गई थी. यहाँ तक कि लेबर पार्टी अपनी कई पारंपरिक सीटें गँवा बैठी थी.
टिप्पणियाँ