संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नोएडा: सेक्टर 9 में जलापूर्ति ना होने की शिकायत

दर्पण संवाददाता, नोएडा के सबसे व्यस्त सेक्टर- 9 में सभी फैक्ट्री मालिकों की शिकायत है कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा जल आपूर्ति के चार्ज तो लिए जा रहे हैं लेकिन वहां सालों से जिला पूर्ति नहीं की जा रही।  कई बार इस संबंध में संबंधित विभाग से शिकायत के बावजूद इस सेक्टर में जिला पूर्ति सुचारू नहीं की जा रही है, जिसके कारण विवश होकर उद्योगों को समरसेबल पंप लगाना पड़ रहा है तथा सीवर लाइन भी जगह-जगह से टूटी होने के कारण बरसात के मौसम में इस सेक्टर में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आता है जिससे इस सेक्टर व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। 

नोएडा: औद्योगिक क्षेत्र में पार्कों की स्थिति बेहाल, सामाजिक तत्वों का कब्जा

चित्र
दर्पण संवाददाता, नोएडा के औद्योगिक सेक्टर मैं बने हुए सभी पार्कों  की  हालत बेहाल है। इन पार्कों पर असामाजिक तत्वों का कब्जा जमा हुआ है तथा प्राधिकरण का उद्योग विभाग जिनका कार्य पार्कों को विकसित करना है केवल कागजों में ही पार्कों में पौधारोपण तथा अन्य कार्य दिखाकर करोड़ की राशि का घोटाला कर रहा है।  फेडरेशन ऑफ नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तरुण भारद्वाज ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को लिखित रूप से शिकायत भेजी है  की  नोएडा के औद्योगिक सेक्टर के फेस वन में बने सभी पार्कों की हालत  बेहाल  है इसमें खास तौर पर सेक्टर 4, 5, 7, 8, 9 व् 0 में स्थित पार्कों में ना तो पौधे ही लगाए जाते हैं और ना ही इनका ठीक प्रकार से रख रखाव किया जाता है जिसकी वजह से सुबह से शाम तक इन पार्कों में नशेड़ी व अन्य आपराधिक तत्व घूमते रहते हैं तथा शराब पीने का अड्डा बन गए हैं।  इस बारे में कई बार प्राधिकरण के उद्यान विभाग में शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक कोई हल नहीं निकला है तथा स्थिति जो की तो है!