नोएडा: सेक्टर 9 में जलापूर्ति ना होने की शिकायत
दर्पण संवाददाता, नोएडा के सबसे व्यस्त सेक्टर- 9 में सभी फैक्ट्री मालिकों की शिकायत है कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा जल आपूर्ति के चार्ज तो लिए जा रहे हैं लेकिन वहां सालों से जिला पूर्ति नहीं की जा रही। कई बार इस संबंध में संबंधित विभाग से शिकायत के बावजूद इस सेक्टर में जिला पूर्ति सुचारू नहीं की जा रही है, जिसके कारण विवश होकर उद्योगों को समरसेबल पंप लगाना पड़ रहा है तथा सीवर लाइन भी जगह-जगह से टूटी होने के कारण बरसात के मौसम में इस सेक्टर में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आता है जिससे इस सेक्टर व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।