साइबरथम मॉल प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 नोएडा। सेक्टर-137 स्थित साइबरथम मॉल का स्लाइडिंग गेट गिरने से हुए हादसे में पांच दिन बाद मॉल प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हादसे में महिला के पैर की हड्डी टूट गई थी। जबकि आठ साल का बच्चा बाल-बाल बच गया था। मंगलवार को घायल महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वह मुंबई लौट गईं।


गुरुग्राम में एचएसबीसी बैंक में सहायक उपाध्यक्ष पद पर काम करने वाले मनीष शर्मा सेक्टर-142 स्थित गुलशन इकेबाना सोसाइटी में रहते हैं। पिछले दिनों उनके यहां पर मुंबई से रिश्तेदार आई थीं। वह शुक्रवार को परिवार के लोगों के साथ मॉल में पिज्जा खाने गए थे। मॉल से बाहर आते समय करीब दो टन का स्लाइडिंग गेट रिश्तेदार महिला के पैर पर गिर गया। इसके कारण उनके पैर की हड्डी टूट गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जब मॉल के सुरक्षा गार्डों से मॉल प्रबंधन को बुलाने के लिए कहा गया तो उन्होंने किसी को नहीं बुलाया। घायल महिला को पास के ही अस्पताल में भर्ती किया गया। मनीष शर्मा ने पूरे मामले की थाना सेक्टर-142 में शिकायत की थी। इसके पांच दिन बाद शुक्रवार को मॉल प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता