सेक्सटॉर्शन के नाम पर देशभर के लोगों से वसूली

 देशभर के लोगों को सेक्सटॉर्शन के नाम पर जाल में फंसाकर वसूली करने वाले गिरोह का पूर्वी जिले की साइबर थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में मेवात क्षेत्र के डीग से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान गांव सोलपुर-पीली, डीग राजस्थान निवासी महफूज (39) और आमिर खान (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सात मोबाइल, 11 सिमकार्ड व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों ने पूर्वी दिल्ली के एक बुजुर्ग डॉक्टर से साढ़े आठ लाख रुपये से ज्यादा वसूले थे। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से बिहार, गुजरात, यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान की 25 शिकायतें जोड़ी हैं।

पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता के अनुसार, आरोपियों ने कुछ ही दिनों में 62 लाख रुपये ठगे हैं। पुलिस ने इनके छह बैंक खातों की जानकारी जुटाई है। आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस साथियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पिछले दिनों पूर्वी दिल्ली निवासी 71 वर्षीय एक डॉक्टर ने सेक्सटॉर्शन की शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई थी। उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई। इस दौरान आरोपियों ने उनकी अश्लील वीडियो बना ली। बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर 8.60 रुपये वसूल लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। एसआई तलविंदर सिंह, हवलदार राहुल व अन्यों की टीम ने बैंक खातों और आरोपियों के सीडीआर की पड़ताल की। जांच के बाद पता चला कि वसूली गई रकम हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र के अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर होकर निकाल ली गई थी। मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की तो वह मेवात के डींग की मिली।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता