आप नेता बलबीर समेत दो पूर्व पार्षद भाजपा में शामिल

 नई दिल्ली। पिछले लोकसभा चुनाव में पश्चिमी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रहे बलबीर सिंह जाखड़ और पूर्व पार्षद राज खुराना व पूजा मदान सहित कई कार्यकर्ता मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। सभी नेताओं की मंत्रोचारण के साथ शुद्धि कराकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि समाज के हर वर्ग और नारी शक्ति को आगे बढ़ाना प्रधानमंत्री का संकल्प है। इसे उन्होंने करके दिखाया है। दस सालों में महिला शक्ति को बढ़ावा मिला है। दिल्ली टैंकर माफिया के गिरफ्त में है और टैंक से ही पानी भरने को मजबूर हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने देश में 13 करोड़ घरों में नल से जल देने का काम किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट में 18 साल से अधिक आयु की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने की घोषणा तो की है, लेकिन यह नहीं बताया कि पांच सालों से वृद्धा पेंशन क्यों नहीं दी जा रही। बलबीर सिंह जाखड़ ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जहां कार्यकर्ताओं को सबसे आगे रखा जाता है। प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी नीतियां बिना किसी भेदभाव के सभी के पास पहुंच रही है जो अन्य किसी सरकार में नहीं हो पाया था। आम आदमी पार्टी में सिर्फ भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता