संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*🚩श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम🚩*

चित्र
जय सत्य सनातन * *   युगाब्द-५१२५* *   विक्रम संवत-२०८०* *   तिथि - षष्ठी दोपहर 02:14 तक तत्पश्चात सप्तमी* * दिनांक - 21 सितम्बर 2023* * दिन - गुरुवार* * शक संवत् - 1945* * अयन - दक्षिणायन* * ऋतु - शरद* * मास - भाद्रपद* * पक्ष - शुक्ल* * नक्षत्र - अनुराधा दोपहर 03:35 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा* * योग - प्रीति रात्रि 01:45 तक तत्पश्चात आयुष्मान* * राहु काल - दोपहर 02:04 से 03:35 तक* * सूर्योदय - 06:28* * सूर्यास्त - 06:38* * दिशा शूल - दक्षिण दिशा में* * ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:53 से 05:41 तक* * निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:09 से 12:57 तक* * व्रत पर्व विवरण - सूर्य षष्ठी, गौरी-आवाहन* * विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है । सप्तमी को ताड़ का फल खाया जाय तो वह रोग बढ़ानेवाला तथा शरीर का नाशक होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)* * अदरक व सोंठ * * यह तीखी, उष्ण, कफ-वातशामक एवं जठराग्निवर्धक है । यह जुकाम, खाँसी, श्वास, मंदाग्नि आदि वर्षा ऋतुजन्य अनेक तकलीफों में लाभदायी व हृदय की क्रियाशक्ति को बढ़ानेवाली है ।*...