सेक्टर 27: डी - ब्लॉक मार्केट के पास खुलेआम पीते हैं शराब
नोएडा। नोएडा के पॉश सेक्टर 27 की डी ब्लॉक मार्केट के बाहर लोग खुलेआम गाड़ियों में बैठकर शराब पीते नजर आएंगे। आलम यह है कि यह शराबी शराब पीने के साथ-साथ आती -जाती महिलाओं पर छींटाकशी व हुड़दंग मचाते हैं जिससे आसपास रहने वाले काफी परेशान है। कई बार इस संबंध में संबंधित चौकी पुलिस को शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।