संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Manoj Dwivedi posted as Joint Secy in DoPT on central deputation

चित्र
Principal Secretary General Administration Department (GAD) and Health and Medical Education (HME) Department Manoj Kumar Dwivedi has been posted as Joint Secretary, Department of Personnel & Training (DoPT) on central deputation.  His name figured in the list of sixteen officers whose names the Appointments Committee of the Cabinet (ACC) approved on Saturday for appointments or repatriation at Joint Secretary or Joint Secretary equivalent level with pay at Level 14 of the Pay Matrix.

GNA का DNA मोदी-फाइड हो गया: जयराम रमेश

काफी समय हासिये पर रहने के बाद लाइमलाइट में आये जयराम रमेश ने ओपनिंग करते ही सिक्स मारते हुए गुलाम नबी को मॉडिफाइड बताया  वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सोनिया गांधी को लिखे इस्तीफे में आजाद ने राहुल को लेकर तल्ख टिप्पणी की है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि आजाद का DNA मोदी-फाइड हो चुका है।  वहीं, अशोक गहलोत ने गुलाम नबी को संजय गांधी का चापलूस कहा है। राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से कहा- संजय गांधी के वक्त में ये सब चापलूस ही माने जाते थे। तब कई नेता कहते भी थे कि संजय गांधी चापलूसों से घिरे हुए हैं। उस वक्त संजय गांधी अगर दबाव में आकर उन्हें हटा देते, तो आज गुलाम नबी आजाद का नाम देश के लोग नहीं जानते।  इस्तीफे के बाद आजाद ने कहा है कि वे जम्मू-कश्मीर वापस जाएंगे और नई पार्टी बनाएंगे। उन्होंने कहा- गांधी परिवार से मेरा रिलेशन ठीक है। मैंने लेटर में जो भी लिखा है, वो कांग्रेस के लिए लिखा है। इधर, आजाद के इस्तीफा देने के बाद जम्मू-कश्मीर में 5 पूर्व विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है।

देश के सारे टोल प्लाजा हटाने की तैयारी

  सरकार की योजना आने वाले दिनों में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे से सभी टोल प्लाजा को हटाने की है। टोल प्लाजा की जगह हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर यानी ANPR कैमरे लगेंगे। जैसे ही कोई कार हाईवे से गुजरेगी, तो वहां लगे खास कैमरे कार के नंबर प्लेट को रीड कर लेंगे और टोल का चार्ज गाड़ी मालिक के लिंक्ड बैंक अकाउंट से सीधे कट जाएगा। हालांकि अभी ये कैमरे केवल 2019 के बाद आने वाली गाड़ियों के नंबर प्लेट ही रीड कर सकते हैं।

मेरठ में कोरोना के 6 नये केस मिले

  मेरठ जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना के 6 नये मरीज मिले हैं। लगातार कोविड के मरीजाें की संख्या कम हो रही है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस भी कम बचे हैं। जो नये मरीज मिले हैं यह संपर्क वाले मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। एक्टिव केस 57 बचे संयुक्त निदेशक डॉ अशोक तालान के अनुसार जिले में बृहस्पतिवार को 2104 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इनमें से 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। 11 मरीज ऐसे हैं जो कोविड सेंटर में भर्ती हैं। मेरठ में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या 57 रह गई है। 46 लोग अपने घर पर ही आइसोलेशन में हैं। बृहस्पतिवार को 19 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।

भूपेंद्र चौधरी के बहाने, BJP साधेगी 4 निशाने

  लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने UP में होमवर्क शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव में वेस्ट यूपी की 27 सीटें भाजपा के लिए बेहद अहम हैं। इन सीटों पर सियासी समीकरण फिट करने के लिए पार्टी ने काम शुरू कर दिया है। इसके तहत जाटलैंड में जाटों की नाराजगी दूर करने के लिए भाजपा ने वेस्ट UP के कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।

PAK में कट्टरपंथियों का अहमदियों की कब्र पर हमला

  पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कट्टरपंथियों ने 22 अगस्त को अहमदिया समुदाय के कब्रिस्तान पर हमला किया। कट्टरपंथियों ने अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय की कब्रों पर पत्थरबाजी की। मौलवी अहमदियों के खिलाफ नफरत पैदा कर रहे हैं। इससे अहमदिया बहुत डर में हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अहमदियों ने सरकार से न्याय की गुहार भी लगाई है। अहमदिया समुदाय के नेता आमिर महमूद ने बुधवार को बताया- 22 अगस्त को दो लोगों ने लाहौर से करीब 150 KM दूर फैसलाबाद जिले में कब्रिस्तान पर पत्थर फेंके। वहां मौजूद कब्रों को तोड़ दिया। अनजान लोगों ने हमारे समुदाय की 16 कब्रों के साथ बेअदबी की। क्रबिस्तान की कई कब्रों पर लगे पत्थरों पर कुछ लिखा भी। खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे अहमदिया यह 75 साल पुराना कब्रिस्तान है। इसके पहले यहां इस तरह की कोई घटना नहीं हुई। मौलवी कट्टरपंथियों से कब्रों पर हमले करवा रहे हैं। इस तरह की घटनाओं से कई लोग आहत हुए हैं। उन्होंने सरकार से इंसाफ की गुहार भी लगाई है। अल्पसंख्यक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उनको डर है कि उन पर भी हमला हो सकता है।

टेक्सास में भारतीय महिलाओं पर नस्लीय हमला

  अमेरिका के टेक्सास में भारतीय-अमेरिकी महिलाओं पर नस्लीय हमले का मामला सामने आया है। यहां के प्लानो शहर के सिक्स्टी वाइन्स रेस्टोरेंट के बाहर चार महिलाएं भारतीय लहजे में बात कर रही थीं। उसी वक्त मेक्सिकन-अमेरिकी मूल की महिला ने इन पर नस्लीय टिप्पणियां और गालियां दीं। महिला ने एक भारतीय महिला को थप्पड़ भी मारा। घटना 24 अगस्त की है, महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी महिला ने कहा- तुम्हारी वजह से देश में बर्बादी भारतीय महिलाओं में से एक ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी महिला भारतीय महिलाओं के समूह से कह रही है कि, ‘मुझे तुम भारतीयों से नफरत है। इस देश में तुम लोग भरे पड़े हो। तुम्हें बेहतर जिंदगी चाहिए थी, तो तुम यहां आ गए, लेकिन तुम जैसे लोगों की वजह से ये देश बर्बाद हो रहा है। तुम भारत वापस चले जाओ। इस देश को तुम्हारी जरूरत नहीं है।’

राहुल को उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद कांग्रेस बर्बाद हुई: गुलाम नबी आजाद

चित्र
  वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस छोड़ दी। उन्होंने पार्टी के सभी पदों और सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसे उन्होंने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा। 3 पन्नों के इस्तीफे में उन्होंने लिखा- दुर्भाग्य से पार्टी में जब राहुल गांधी की एंट्री हुई और जनवरी 2013 में जब आपने उनको पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया, तब उन्होंने पार्टी के सलाहकार तंत्र को पूरी तरह से तबाह कर दिया। आजाद यहीं नहीं रुके, कहा- राहुल की एंट्री के बाद सभी सीनियर और अनुभवी नेताओं को साइडलाइन कर दिया गया और गैरअनुभवी चापलूस लोगों का नया ग्रुप खड़ा हो गया और यही पार्टी को चलाने लगा। गुलाम नबी आजाद पार्टी से अलग उस जी 23 समूह का भी हिस्सा थे, जो पार्टी में कई बड़े बदलावों की पैरवी करता है। उन तमाम गतिविधियों के बीच इस इस्तीफे ने गुलाम नबी आजाद और उनके कांग्रेस के साथ रिश्तों पर सवाल खड़ा कर दिया है। केंद्र ने इसी साल गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया है।

गुलाम नबी आजाद ने छोड़ी कांग्रेस

 वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से लेकर सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. आजाद ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को 5 पन्नों का इस्तीफा भेजा है. 

terrorism

चित्र
 

श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम🚩

🚩जय सत्य सनातन🚩 🌥️ 🚩युगाब्द-५१२४ 🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०७९ ⛅ 🚩तिथि - द्वादशी सुबह08:30 तक तत्पश्चात त्रयोदशी ⛅दिनांक - 24 अगस्त 2022 ⛅दिन - बुधवार ⛅शक संवत् - 1944 ⛅अयन - दक्षिणायन ⛅ऋतु - शरद ⛅मास - भाद्रपद ⛅पक्ष - कृष्ण ⛅नक्षत्र - पुनर्वसु दोपहर 01:39 तक तत्पश्चात पुष्य ⛅योग - व्यतिपात रात्रि 01:25 तक तत्पश्चात वरीयान ⛅राहु काल - दोपहर 12:42 से 14:18 तक ⛅सूर्योदय - 06:19 ⛅सूर्यास्त - 07:05 ⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में ⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:49 से 05:34 तक ⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:20 से 01:05 तक ⛅व्रत पर्व विवरण -व्यतिपात योग, प्रदोष व्रत ⛅ विशेष - द्वादशी को पूतिका (पोई) अथवा त्रयोदशी को बैगन खाने से पुत्र का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34) 🔹व्यतिपात योग🔹 🌹व्यतिपात योग 23 अगस्त रात्रि 12:39 से 24 अगस्त रात्रि 01:25 तक 🌹व्यतिपात योग में किया हुआ जप, तप, मौन, दान व ध्यान का फल १ लाख गुना होता है । 🔹शरद ऋतु में कैसे करें स्वास्थ्य की रक्षा ?🔹 (शरद ऋतु: 23 अगस्त से 22 अक्टूबर 2022 तक) 🔹शरद ऋतु में ध्यान देने योग्य महत्त्वपूर्ण बातें : 🔹(1) रोगाणां ...

🚩श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम🚩*

चित्र
* जय सत्य सनातन * *   युगाब्द-५१२४* *   विक्रम संवत-२०७९* *   तिथि - चतुर्थी रात्रि 09:01 तक तत्पश्चात पंचमी* * दिनांक - 15 अगस्त 2022* * दिन - सोमवार* * शक संवत् - 1944* * अयन - दक्षिणायन* * ऋतु - वर्षा* * मास - भाद्रपद* * पक्ष - कृष्ण* * नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद रात्रि 09:07 तक तत्पश्चात रेवती* * योग - धृति रात्रि 11:24 तक तत्पश्चात शूल* * राहु काल - सुबह 07:53 से 09:30 तक* * सूर्योदय - 06:16* * सूर्यास्त - 07:12* * दिशा शूल - पूर्व दिशा में* * ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:48 से 05:32 तक* * निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:22 से 01:06 तक* * व्रत पर्व विवरण - स्वतंत्रता दिवस* *  विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*  * 'बुफे सिस्टम’ नहीं, भारतीय भोजन पद्धति है लाभप्रद* * आजकल सभी जगह शादी-पार्टियों में खड़े होकर भोजन करने का रिवाज चल पडा है लेकिन हमारे शास्त्र कहते हैं कि हमें नीचे बैठकर ही भोजन करना चाहिए । खड़े होकर भोजन करने से हानियाँ तथा पंगत में बैठकर भोजन करने से जो लाभ होते हैं वे निम्नानुसार हैं : * ...