ED की सोनिया गांधी से पूछताछ पर कांग्रेस का प्रदर्शन:अयोध्या में पुलिस से की धक्का-मुक्की, भाजपा के खिलाफ नारेबाजी
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की सोनिया गांधी से पूछताछ पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। अयोध्या में शुक्रवार को प्रेस क्लब तिराहे पर पुलिस ने कांग्रेसियों को रोका। इस पर कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्कामुक्की हुई। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा,"जिस नेशनल हेराल्ड मामले में एक-एक पैसे का लेन देन पारदर्शी तरीके से है। वहां सिर्फ परेशान करने के नाम पर (ईडी) को मनी लांड्रिग दिख रहा है।
जिस पीएम केयर्स फंड में हजारों करोड़ का घोटाला हुआ। जिसका ऑडिट तक नहीं हुआ। जिसे सरकार ने सरकारी फंड मानने से इनकार कर दिया, जिसमें अरबों की लेन-देन हुई है, वहां ईडी को सब कुछ साफ सुथरा दिख रहा है"
टिप्पणियाँ