नाबालिग को 30 हफ्ते की प्रेग्नेंसी में अबॉर्शन की इजाजत, चाइल्ड प्रेग्नेंसी पर कोर्ट को चिंता
केरल हाईकोर्ट ने 13 साल की एक लड़की को 30 हफ्ते की प्रेग्नेंसी में अबॉर्शन की इजाजत दे दी है। लड़की से उसके नाबालिग भाई ने ही संबंध बनाए थे। चाइल्ड प्रेग्नेंसी के बढ़ते मामलों पर कोर्ट ने कहा कि इंटरनेट पर पोर्न कंटेट आसानी से मिल रहा है। इससे बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। चाइल्ड प्रेग्नेंसी के कुछ मामलों में करीबी रिश्तेदार ही शामिल होते हैं। इस पर बात करना ज्यादा जरूरी है।
टिप्पणियाँ