क्रांतिवीर फिल्म के 28 साल पूरे:डायरेक्टर मेहुल कुमार बोले- देश के बिगड़े हालात से आया फिल्म बनाने का आइडिया
प्रताप तिलक (नाना पाटेकर) जुआ खेलता है, इसलिए उसकी मां दुर्गा देवी (फरीदा जलाल) उसे घर से भगा देती है। मुंबई आकर प्रताप चॉल लक्ष्मीदास (परेश रावल) के बेटे अतुल (अतुल अग्निहोत्री) को समुद्र में डूबने से बचाता है, तब प्रताप को लक्ष्मीदास अपने घर पर रखता है। प्रताप लोगों को मजबूत बनाने के लिए खुद न लड़कर उन्हें ही प्रोत्साहित करता है। चतुर सिंह (डैनी डेन्जोंगपा) और योगराज (टीनू आनंद) उस जगह पर एक रिसॉर्ट बनाने की योजना बनाते हैं। वे सांप्रदायिक दंगों करवाने के साथ बस्ती जलवा देते हैं। चतुर सिंह गुंडों से लक्ष्मीदास की हत्या करवा देता है। लक्ष्मीनाथ की हत्या का बदला हर गुनहगार को मारकर लेता है।
आज के ही दिन 22 जुलाई 1994 को रिलीज हुई नाना पाटेकर, डिंपल कपाड़िया, अतुल अग्निहोत्री, ममता कुलकर्णी, डैनी डेंजोंगप्पा, परेश रावल स्टारर फिल्म क्रांतिवीर ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की, बल्कि अवार्ड भी हासिल किए। फिल्म के डायलॉग- कलम वाली बाई, आ गए मेरी खून का तमाशा देखने, ये मुसलमान का खून ये हिंदू का खून, बता इसमें मुसलमान का कौन-सा और हिंदू का कौन-सा बता.. ये सब बेहद चर्चित हुए।
टिप्पणियाँ