बीते दिन 17,699 नए केस मिले, 30 की मौत
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,354 नए केस मिले हैं, जबकि 30 लोगों की मौत हुई है। वहीं, एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 138,548। बीते दिन कोरोना से 18,354 लोग रिकवर भी हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को 20, 557 केस मिले थे और 44 लोगों की मौत हुई थी।
वहीं, राजधानी दिल्ली नए संक्रमितों के मामले में 5वें नंबर पर पहुंच चुका है। यहां गुरुवार को 1128 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 841 लोग ठीक हुए हैं। बुधवार को 1066 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई थी। 1 महीने बाद दूसरी बार लगातार दिल्ली में नए केस हजार के पार पहुंचे हैं। इससे पहले 29 जून को यहां 1066 नए केस मिले थे।
टिप्पणियाँ