श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम🚩

🚩जय सत्य सनातन🚩

🌥️ 🚩युगाब्द-५१२४

🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०७९

⛅ 🚩तिथि - चतुर्दशी 28 जून प्रातः 05:52 तक तत्पश्चात अमावस्या

⛅दिनांक 27 जून 2022

⛅दिन - सोमवार

⛅शक संवत - 1944

⛅अयन - दक्षिणायन

⛅ऋतु - वर्षा

⛅मास - आषाढ़

⛅पक्ष - कृष्ण

⛅नक्षत्र - रोहिणी अपरान्ह 04:02 तक तत्पश्चात मृगशिरा

⛅योग - शूल सुबह 06:48 तक तत्पश्चात गण्ड

⛅राहु काल - सुबह 07:38 से 09:20 तक

⛅सूर्योदय - 05:56

⛅सूर्यास्त - 07:29

⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में

⛅ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 04:33 से 05:15 तक

⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:22 से 01:04 तक

⛅व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि

⛅ विशेष - चतुर्दशी के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

 🌹मासिक शिवरात्रि : 27 जून 2022🌹

🌹जिस तिथि का जो स्वामी हो उसकी तिथि में आराधना-उपासना करना अतिशय उत्तम होता है । चतुर्दशी के स्वामी भगवान शिव हैं । अतः उनकी रात्रि में किया जानेवाला यह व्रत ‘शिवरात्रि' कहलाता है । प्रत्येक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को रात्रि में  गुरु से प्राप्त हुए मंत्र का जप करें । गुरुप्रदत्त मंत्र न हो तो पंचाक्षर (नमः शिवाय) मंत्र के जप से भगवान शिव को संतुष्ट करें ।

🌹कर्जा से मुक्ति हेतु

🌹हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते-करते ये 17 मंत्र बोलें ! जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोलें ! इससे कर्जे से मुक्ति मिलेगी...

🌹1)  ॐ नमः शिवाय नमः 

🌹2) ॐ सर्वात्मने नमः

🌹3) ॐ त्रिनेत्राय नमः    

🌹4) ॐ हराय नमः

🌹5) ॐ इर्न्द्मखाय नमः  

🌹6) ॐ श्रीकंठाय नमः

🌹7) ॐ सद्योजाताय नमः 

🌹8) ॐ वामदेवाय नमः

🌹9) ॐ अघोरर्ह्द्याय नमः 

🌹10) ॐ तत्पुरुषाय नमः

🌹11) ॐ ईशानाय नमः     

🌹12) ॐ  अनंतधर्माय नमः

🌹13) ॐ ज्ञानभूताय नमः 

🌹14) ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नमः

🌹15) ॐ प्रधानाय नमः   

🌹16) ॐ व्योमात्मने नमः 

🌹17) ॐ युक्तकेशात्मरुपाय नम:

🔹स्त्री संबंधी कोई तकलीफ हो तो🔹 

🔹स्त्री संबंधी कोई तकलीफ हो तो रात को सवा लीटर पानी रख दो ... सुबह ज्यादा ठंडा हो तो थोड़ा गरम पानी मिला दो .... ७ तुलसी के पत्ते खा लो .... पानी पी लो .... फिर थोड़ा घूमो .... 8 दिन के अन्दर स्त्री संबंधी कई बीमारी भाग जाएगी ..... मासिक संबंध की कई तकलीफ ठीक हो जाएगी .... अधिक आना... देर से आना... पीड़ा से आना सब ठीक हो जायेगा .... कब्जियत भी ठीक हो जाएगी ।🕉️

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता