संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आरटीओ कार्यालय पर दलालों का कब्जा

चित्र
 नोएडा। नोएडा सेक्टर 33 स्थित आरटीओ कार्यालय में आज भी अधिकारियों से ज्यादा कार्यालय पर कब्जा जमाए दलालों की चलती है। कहने को तो विभाग ने कई बार दलालों पर कार्रवाई कर भगाने की कोशिश की है, लेकिन अधूरे मन से की गई कोशिश सफल नहीं हो पाती है क्योंकि अधिकारियों का घर तनखा से नहीं दलालों की वजह से चलता है।  इन्हीं के मार्फत मोटी कमाई की जाती है तो इन्हें हटाना तो चाहता नहीं है केवल दिखावे के लिए साल 2 साल में कार्रवाई की जाती है। केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया भी कार्यालय के कर्मचारियों ने धत्ता बताया हुआ है और पीछे के दरवाजे इन दलालों के लिए खुला हुआ है। नया लाइसेंस बनवाना हो, रिन्यूअल कराना हो, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराना हो, सीएनजी चढ़वानी हो, टैक्स भरना हो, सब सरकार के अनुसार ऑनलाइन है लेकिन कोई लाइसेंस बनवाने के लिए प्रक्रिया अपनाता है तो छह 8 महीने बाद की तारीख मिलती है, जबकि दलालों के माध्यम से अगले ही दिन का वक्त मिल जाता है।  केंद्र व प्रदेश की सरकार -भाजपा सरकार खुश है कि सब कुछ ऑनलाइन कर सरकार ने मोक्ष के द्वार खोल दिए हैं, लेकिन विभाग क...

श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम🚩

🚩जय सत्य सनातन🚩 🌥️ 🚩युगाब्द-५१२४ 🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०७९ ⛅ 🚩तिथि - चतुर्दशी 28 जून प्रातः 05:52 तक तत्पश्चात अमावस्या ⛅दिनांक 27 जून 2022 ⛅दिन - सोमवार ⛅शक संवत - 1944 ⛅अयन - दक्षिणायन ⛅ऋतु - वर्षा ⛅मास - आषाढ़ ⛅पक्ष - कृष्ण ⛅नक्षत्र - रोहिणी अपरान्ह 04:02 तक तत्पश्चात मृगशिरा ⛅योग - शूल सुबह 06:48 तक तत्पश्चात गण्ड ⛅राहु काल - सुबह 07:38 से 09:20 तक ⛅सूर्योदय - 05:56 ⛅सूर्यास्त - 07:29 ⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में ⛅ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 04:33 से 05:15 तक ⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:22 से 01:04 तक ⛅व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि ⛅ विशेष - चतुर्दशी के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)  🌹मासिक शिवरात्रि : 27 जून 2022🌹 🌹जिस तिथि का जो स्वामी हो उसकी तिथि में आराधना-उपासना करना अतिशय उत्तम होता है । चतुर्दशी के स्वामी भगवान शिव हैं । अतः उनकी रात्रि में किया जानेवाला यह व्रत ‘शिवरात्रि' कहलाता है । प्रत्येक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को रात्रि में  गुरु से प्राप्त हुए मंत्र का जप करें । गुरुप्रदत्त मंत...

श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम🚩

🚩जय सत्य सनातन🚩 🌥️ 🚩युगाब्द-५१२४ 🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०७९ ⛅ 🚩तिथि - द्वादशी रात्रि 01:09 तक तत्पश्चात त्रयोदशी ⛅दिनांक 25 जून 2022 ⛅दिन - शनिवार ⛅शक संवत - 1944 ⛅अयन - दक्षिणायन ⛅ऋतु - वर्षा ⛅मास - आषाढ़ ⛅पक्ष - कृष्ण ⛅नक्षत्र - भरणी सुबह 10:24 तक तत्पश्चात कृतिका ⛅योग - धृति 26 जून प्रातः 05:55 तक तत्पश्चात शूल ⛅राहु काल - सुबह 11:00 से दोपहर 12:42 तक ⛅सूर्योदय - 05:56 ⛅सूर्यास्त - 07:29 ⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में ⛅ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 04:32 से 05:14 तक ⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:22 से 01:03 तक ⛅व्रत पर्व विवरण - ⛅ विशेष - द्वादशी को पूतिका (पोई) खाने से पुत्र का नाश होता है ।  (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34) 🌹शनिवार के दिन विशेष प्रयोग 🌹 'ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं - 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी । जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी ।' ( ब्रह्म पुराण ) 🌹श...

श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम -------------गलतफहमी: हिंदू धर्म में 33 करोड़ देवी-देवता हैं।

 वास्तविकता: यह देवताओं की 33 कोटि (प्रकार) है।  वे हैं:  8-वसु  11-रुद्र  12-आदित्य  1-इंद्र और  1-प्रजापति।  इसका कुल योग 33 है।  8 वसु हैं ~ पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश, चंद्रमा, सूर्य और तारा।  उन्हें वसु कहा जाता है, क्योंकि वे उन सभी का निवास हैं जो जीवित हैं, चलते हैं या मौजूद हैं।  (महाभारत में भी वर्णित, 1/66/18)  एकादश(11)रुद्र ~ दस प्राण (प्राण, अपान, व्यान, समाना, उडान, नाग, कूर्म, कृकल, देवदत्त और धनंजय) अर्थात तंत्रिका शक्तियाँ जो मानव शरीर में निवास करती हैं।  ग्यारहवां मानव आत्मा है।  इन्हें 'रुद्र' कहा जाता है क्योंकि जब वे शरीर को छोड़ देते हैं, तो यह मृत हो जाता है और मृतक के रिश्तेदार रोने लगते हैं।  रुद्र का अर्थ है वह जो किसी व्यक्ति को रुला दे।  { हरिवंश 13/51-52} में भी उल्लेख किया गया है)  12 आदित्य - वर्ष के बारह महीने जिन्हें आदित्य कहा जाता है, वे प्रत्येक वस्तु या प्राणी के अस्तित्व की अवधि को समाप्त करने का कारण बनते हैं।  (महाभारत में भी वर्णित है)  एक इंद्र जि...

Technology Day

चित्र
 

olympic day

चित्र
 

technology

चित्र
 

Fire Fighter

चित्र
 

श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम🚩

🚩जय सत्य सनातन🚩 ⛅🚩तिथि - दशमी रात्रि 09:41 तक तत्पश्चात एकादशी ⛅दिनांक 23 जून 2022 ⛅दिन - गुरुवार ⛅शक संवत - 1944 ⛅अयन - उत्तरायण ⛅ऋतु - वर्षा ⛅मास - आषाढ़ ⛅पक्ष - कृष्ण ⛅नक्षत्र - रेवती सुबह 06:41 तक तत्पश्चात अश्विनी ⛅योग - अतिगण्ड 24 जून प्रातः 04:53 तक तत्पश्चात सुकर्मा ⛅राहु काल - दोपहर 02:22 से 04:05 तक ⛅सूर्योदय - 05:55 ⛅सूर्यास्त - 07:28 ⛅दिशा शूल - दक्षिण दिशा में ⛅ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 04:32 से 05:13 तक ⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:21 से 01:03 तक ⛅व्रत पर्व विवरण - ⛅ विशेष - दशमी को कलंबी शाक त्याज्य है ।  (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34) 🔹योगिनी एकादशी 24 जून 2022🔹 🌹योगिनी एकादशी 23 जून रात्रि 09:42 से 24 जून रात्रि 11:12 तक है । एकादशी व्रत उपवास 24 जून शुक्रवार को रखें । 🌹गुलाब चूर्ण🌹  🔹यह विटामिन ‘ए’ व ‘सी’ तथा कैल्शियम, आयरन, मैंगनीज आदि पोषक तत्त्वों स भरपूर है ।  🔹इससे नियमित मंजन करने से दाँत एवं मसूड़े मजबूत होते हैं । यह मुँह की दुर्गंध, दाँतों का हिलना, दाँतों का दर्द, मसूड़ों से खून आना, मसूड़ों की सूजन आदि दंत-रोगों में लाभदायी ह...

Boman Irani attracts glowing reviews for his OTT debut Masoom

चित्र
Arriving on the OTT scene, Boman Irani brought a spectacular portrayal of a grey character in Masoom to our digital screens. Known for bringing nuance in his embodiment of characters, the 3 Idiots actor shone through the psychological thriller in a series that's unique in its treatment, tone and choice of actors. Irani essays the role of Dr Balraj Kapoor, a respected doctor, who's doing his best to suppress a few family secrets.  The series follows the events that unfold after the death of the wife of Dr Balraj Kapoor and they set in action a thrilling ride, at the heart of which lies deep-buried family secrets of the past. Irani enlivens the series that develops into a refreshing and binge-worthy slow-burn thriller. In a brilliant display of screen presence, Boman expresses elusiveness, anger, helplessness, and love without even uttering a dialogue.  Boman Irani says, "The OTT space has given actors opportunities to test their craft in different kinds of material and expl...

श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम🚩

🚩जय सत्य सनातन🚩 🌥️ 🚩युगाब्द-५१२४ 🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०७९ ⛅ 🚩तिथि - नवमी रात्रि 08:45 तक तत्पश्चात दशमी ⛅दिनांक 22 जून 2022 ⛅दिन - बुधवार ⛅शक संवत - 1944 ⛅अयन - उत्तरायण ⛅ऋतु - वर्षा ⛅मास - आषाढ़ ⛅पक्ष - कृष्ण ⛅नक्षत्र - रेवती पूर्ण रात्रि तक ⛅योग - शोभन 23 जून प्रातः 04:57 तक तत्पश्चात अतिगण्ड ⛅राहु काल - दोपहर 12:42 से 02:23 ⛅सूर्योदय - 05:55 ⛅सूर्यास्त - 07:28 ⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में ⛅ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 04:32 से 05:13 तक ⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:21 से 01:03 तक ⛅व्रत पर्व विवरण - ⛅ विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है ।  (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34) 🔹वर्षा ऋतु में क्या करें ?, क्या न करें ?🔹 🔹वर्षा ऋतु – 21 जून से 22 अगस्त🔹 🔹क्या करें ? ✔️ 🔹१] भोजन में मधुर, खट्टे व लवण रसवाले, चिकनाईयुक्त, वातशामक, जठराग्निरक्षक द्रव्यों की प्रधानता हो । ( चरकसंहिता, भावप्रकाश) 🔹२] पुराने जौ, गेहूँ, चावल, काला नमक युक्त मूँग का सूप, शहद व अन्य सुपाच्य पदार्थों का सेवन करें । ( चरक संहिता, अष्टांगह्रदय ) 🔹३] सोंठ, काली मिर्च, तेजपत्ता, दालचीनी, जी...

Noida Business Zooming; But Land Rights, Stamp Duty Problems Need Solution: Tarun Bhardwaj

चित्र
  Tarun Bhardwaj  is a doyen in the business and industry sector of Noida, the business hub of Uttar Pradesh and part of the National Capital Region.  As the President of the Federation of Noida Industries (FNI) Bhardwaj helms more than 8000 industry units in Noida ranging from manufacturing to real estate.   Sri Bhardwaj is also the national coordinator of the All India Congress Committee (AICC).  In an interview with  G. Kalyan Kumar , Editor of Business Views, Tarun Bhardwaj draws a big picture of Noida’s business and industry and looks at its growth potential, investment scenario, challenges, pain points, revival efforts in the post Covid period, with observations on recent economic initiatives at the policy level. Excerpts.. What positive impact Federation of Noida Industries has been able to bring into the member industries? You see, the Federation of Noida industries (FNI) has been conceived as a federal organization of Industrial Associations co...

centre head

चित्र
 

Book Review: SUBTLE: Love and Its Afflction

चित्र
T he Book is written by   Deepika Bhardwaj,   who is a MBBS student at   Rama Medical College , Hapur is a collection of Poems. As the Title ‘   SUBTLE ’ suggests, celebrates every aspect of Love from falling in Love to falling apart. The poem although short, touches upon a different emotions on every page. The writer Deepika Bhardwaj, just 19 years has successfully co-authored three other books namely, ‘ written in Protest ’, ‘ Coming of Age ’ and ‘ Aesthetics ’ and the flair was relished by the readers.  Her first solo book ‘SUBTLE’ authored contains only short poems on topics crucial to gender equality, communal harmony, Love and Emotions. Deepika Bhardwaj, granddaughter of renowned journalist/ writer  Late Sh. Ramesh Chander Sharma  has a knack for writing and being a author was always on her bucket list and it eventually became a reality. While going through her poetry book, one may feel lost by the simple words used and the deep meaning. The Book...

Party Time

चित्र
 

Party Time

चित्र
 

*🚩श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम🚩*

चित्र
* जय सत्य सनातन * *   युगाब्द-५१२४* *   विक्रम संवत-२०७९* *   तिथि - त्रयोदशी जून 12 प्रातः 03:23 से रात्रि 12:26 तक* * दिनांक 12 जून 2022* * दिन - रविवार* * शक संवत - 1944* * अयन - उत्तरायण* * ऋतु - ग्रीष्म* * मास - ज्येष्ठ* * पक्ष - शुक्ल* * नक्षत्र - विशाखा रात्रि 11:58 तक तत्पश्चात अनुराधा* * योग - शिव शाम 05:27 तक तत्पश्चात सिद्ध* * राहुकाल - शाम 05:44 से 07:26 तक* * सूर्योदय - 05:54* * सूर्यास्त - 07:26* * दिशाशूल - पश्चिम दिशा में* * ब्रह्म मुहूर्त- प्रातः 04:30 से 05:12 तक* * निशिता मुहूर्त - रात्रि 12.19 से 01:01 तक* * व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत* *  विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)* * निर्जला एकादशी व्रत खोलने की सही विधि :-* * द्वादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान व जप-ध्यान का नियम करके, सूर्य भगवान को अर्घ्य देना चाहिए, सेवापूजा की जगह पर बैठकर भुने हुए सात चनों के चौदह टुकड़े करके अपने सिर के पीछे फेंकना चाहिए । ‘मेरे सात जन्मों के शारीरिक, वाचिक और मानसिक पाप नष्ट हुए’- यह भावना करके सा...