आरटीओ कार्यालय पर दलालों का कब्जा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 33 स्थित आरटीओ कार्यालय में आज भी अधिकारियों से ज्यादा कार्यालय पर कब्जा जमाए दलालों की चलती है। कहने को तो विभाग ने कई बार दलालों पर कार्रवाई कर भगाने की कोशिश की है, लेकिन अधूरे मन से की गई कोशिश सफल नहीं हो पाती है क्योंकि अधिकारियों का घर तनखा से नहीं दलालों की वजह से चलता है। इन्हीं के मार्फत मोटी कमाई की जाती है तो इन्हें हटाना तो चाहता नहीं है केवल दिखावे के लिए साल 2 साल में कार्रवाई की जाती है। केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया भी कार्यालय के कर्मचारियों ने धत्ता बताया हुआ है और पीछे के दरवाजे इन दलालों के लिए खुला हुआ है। नया लाइसेंस बनवाना हो, रिन्यूअल कराना हो, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराना हो, सीएनजी चढ़वानी हो, टैक्स भरना हो, सब सरकार के अनुसार ऑनलाइन है लेकिन कोई लाइसेंस बनवाने के लिए प्रक्रिया अपनाता है तो छह 8 महीने बाद की तारीख मिलती है, जबकि दलालों के माध्यम से अगले ही दिन का वक्त मिल जाता है। केंद्र व प्रदेश की सरकार -भाजपा सरकार खुश है कि सब कुछ ऑनलाइन कर सरकार ने मोक्ष के द्वार खोल दिए हैं, लेकिन विभाग क...