संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिजली चोरी करने में अव्वल है नोएडा के गांव

शहरी व ग्रामीण अलग - अलग विजिलेंस टीम बनी   धड़ल्ले से हो रही है गांव  में  बिजली चोरी   नोएडा ।  नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गांव में सरकार व विजिलेंस टीम द्वारा अभियान के बावजूद बिजली चोरी पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है ।  बड़े पैमाने पर हो रही इस चोरी के कारण विद्युत विभाग को हर   माह  कई 100 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है ।  गौरतलब है कि नोएडा क्षेत्र में आने वाले तकरीबन 40 गांव में किराए की आमदनी पर निर्भर है,   हर  गांव में माचिस की डिबिया की तरह क्वार्टरों का निर्माण किया गया है, जो अब भी जारी है, गांव में बने इन क्वार्टरों में ज्यादातर श्रमिक व दिहाड़ी मजदूर रहते हैं तथा हर क्वार्टर से तकरीबन ₹4000 किराया लिया जाता जो कि बिजली समेत होता है तथा बिजली उन्हें कटिया डालकर चोरी  कर  दी जाती है  ।  इसके लिए सभी गांव रात 6:00 बजे के बाद कटिया डाली जाती है क्योंकि उन्...

kidzee sector-112

चित्र
 

foundation day noida

चित्र
 

kidzee sector-112

चित्र
 

Daycare at KIDZEE

चित्र
 

DAYCARE AVAILABLE

चित्र
 

kidzee DAYCARE

चित्र