चुनावो तक IT/CBI/ED के छापे रोके जाये: तरुण भारद्वाज
कांग्रेस विचार विभाग के राष्ट्रीय संयोजक तरुण भरद्वाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आजादी के बाद हर सरकार पर यह आक्षेप/आरोप लगता रहा है कि केंद्र सरकार चुनाव जीतने के लिए INCOME TAX /ED/CBI का दूरप्रयोग कर चुनाव जीतती है, न कि जनमत प्राप्त करके तथा राजनैतिक विरोधीओ को इन संस्थाओ के मार्फ़त परेशान भी किया जाता है ताकि उन पर दवाब बनाया जा सके। और ऐसा ही केंद्र स्थित बीजेपी की सरकार भी कर रही है और इन्ही एजेंसीज को आगे करके अन्य राजनैतिक दलों को डराया जा रहा है और नेताओ को परेशान भी किया जा रहा है।
अतः निष्पक्ष चुनाव हेतु यह अनिवार्य हो जाता ही है कि इलेक्शन कमीशन कुछ ऐसे और नियम बनाए जो निष्पक्षता का आधार हो। काफी कुछ नियम पहले से ही बनाए हुए है, जो की पर्याप्त नहीं है ।
तरुण भारद्वाज ने कहा कि लोकसभा या स्टेट असंबली के चुनाव से 6 महीने पहले IT/ED/CBI विभाग पर पाबंदी लगा दी जाए कि वह किसी भी नए केस को नही ले सकता और न ही किसी भी कैसे में छापा मारी कर सकता है , जो की किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करती हो । और यदि पुराने केस में छापा मारी करनी अति आवश्यक है तो इलेक्शन कमीशन से पूर्व अनुमति ले। अन्यथा अगर इलेक्शन कमीशन किसी दवाब में एक्शन नही लेता है तो उपरोक्त आधार पर उच्चतम न्यायालय का सहारा लेकर निष्पक्ष चुनाव कराया जाएगा।
टिप्पणियाँ