जल पंपों पर चल रही रोड़ी -बदरपुर की दुकाने
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाई गए कई पंपों पर रोड़ी बदरपुर की दुकान चलाई जा रही है। गौरतलब है कि इन पंपों पर तैनात कर्मचारी ज्यादा नदारद रहते हैं और रोड़ी बदरपुर बेचने वाले इन पंपों को चला रहे हैं। नोएडा सेक्टर 19 सी ब्लॉक में बने एक पंप जिसकी तस्वीर भी ली गई है, के सामने रोड़ी व बदरपुर का ढेर लगाकर दुकान सजी हुई है और बाउंड्री के अंदर से सीमेंट रखकर बेचा जा रहा है । नोएडा में बहुत सारे ऐसे पंप है जहां पर दुकानें चल रही हैं और पंप पर तैनात कर्मचारी इन से किराया तक वसूल रहे हैं ।
टिप्पणियाँ