औद्योगिक क्षेत्रों में पुलिस बढ़ाई जाए: फेडरेशन
फेडरेशन ऑफ़ नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तरुण भारद्वाज ने गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की है कि झुग्गी झोपड़ी से सटे औद्योगिक सेक्टर -5, 7, 8, 9 व 10 में शाम ढलते ही अपराधिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं और कोई बार महिलाओं तथा घर लौटते कामगारों को कई बार लूटा अथवा लूटने की कोशिश की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि शाम का वक्त कामगारों के वापस लौटने का होता है तथा कई बार उन्हें लूटने की कोसिस अथवा लूटा भी जा चूका है और ऐसे में महिलाओ के लिए काफी परेशानी है । उन्होंने मांग की है कि इन औद्योगिक सेक्टरो में पुलिस गस्त बढ़ाई जाये और अगर पास ऐसी घटना की जानकारी आती है तो तुरंत कड़ी कार्यवाही की जाये।
टिप्पणियाँ