गैर इरादतन हत्या के मामले में ठेकेदार गिरफ्तार
नोएडा। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 125 में तीन दिन पहले एक कंपनी की इमारत में मरम्मत का काम कर रहे एक कामगार की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत मामले में पुलिस ने ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 125 में स्थित मैसर्स विंडसर की इमारत की 12वीं मंजिल पर काम कर रहा गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी निवासी कामगार राघवेंद्र काम के दौरान नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई थी। मृतक के स्वजन ने मालिक, ठेकेदार गंगाधर प्रजापति और कंपनी के सुरक्षा कर्मचारियों के खिलाफ गैर - इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने बुधवार को ठेकेदार गंगाधर प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है।
टिप्पणियाँ