भूखंड के निर्माण का समय बढ़ाएं
नोएडा। सेक्टर -122 के भूखंड मालिकों ने प्राधिकरण के अधिकारियों से मिलकर निर्माण के समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। लोगों ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले डेढ़ साल से काम बंद है। इसके अलावा आर्थिक रूप से भी लोग परेशान है। कुछ भूखंड स्वामी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे। इससे वह काम कराने की स्थिति में नहीं है। प्राधिकरण अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आला अधिकारियों से बात की जाएगी।
टिप्पणियाँ