उघान विभाग पर गिरी सीईओ की गाज, दो उघान अधिकारी निलंबित
नोएडा। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी की ओर से कार्य में हीलाहवाली करने वालों पर नियंत्रण कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को साफ सफाई के साथ उन्होंने उघानीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। जिसमे पार्क, ग्रीन बेल्ट की रखरखाव में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि थमाई और निलंबत की कार्रवाई कर दी। सेक्टर - 12, 54, 57, 64, 65, मामूरा में उघानीकरण का जायजा लेने पहुंची सीईओ रितु माहेश्वरी ने देखा कि ग्रीन बेल्ट एवं सेंट्रल वर्ज में कोई उघानकर्मी कार्य नहीं कर रहा है। किसी भी ग्रीन बेल्ट सेंट्रल वर्ज में भी कोई टैंकर पानी देता नहीं मिला। जगह-जगह साइड पर ग्रीन बेल्ट एवं सेंट्रल पार्क में कूड़ा भरा था। पेड़ - पौधों की कटाई- छटाई का कार्य भी नहीं किया गया। इससे पेड़ पौधों की टहनियों सड़क की तरफ बढ़ रही थी। सेक्टर -12 में छोटे पार्क की स्थिति बहुत ही दयनीय देखी गई। ऐसे में कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए उप निदेशक (उघान ) खंड प्रथम को चेतावनी, सहायक निदेशक (उघान) खंड प्रथम अनिल कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि, उघान निरीक्षक खंड प्रथम को प्रतिकूल प्रविष्टि उघान अधिकारी प्रेमचंद्र व जिले सिंह को निलंबित कर दिया, जबकि जितेंद्र एवं हंसराज (संविदा कर्मी) को हटाने का आदेश जारी कर दिया।
टिप्पणियाँ