कूड़ा टैक्स लगाए जाने का कोई औचित्य नहीं: तरुण भरद्वाज
फेडरेशन ऑफ़ नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ने नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्य पालक अधिकारी ऋतू माहेश्वरी को पत्र लिखकर मांग की है कि नोएडा शहर वासियों / उद्योगों पर कूड़ा टैक्स लगाए जाने का कोई औचित्य नहीं है।औद्योगिक सेक्टरों में कूड़ा कचरा उठाने के लिए गाड़ियां आती है व् पिछले 3 माह से कूड़ा कचरा उठाने वाले कचरा उठाने के लिए प्रतिमाह प्लॉट साइज के हिसाब से शुल्क ले रहे हैं, उनका कहना है कि प्राधिकरण ने उन्हें औद्योगिक क्षेत्रों से कूड़ा कचरा उठाने का ठेका दे दिया है और अब भी हर फैक्ट्री से निश्चित शुल्क लेंगे।
इससे पहले प्राधिकरण अपने खर्चे पर कूड़ा उठाया करता था, जो कि प्राधिकरण के ही कार्य क्षेत्र में आता है, इसके अलावा प्राधिकरण हर आवंटी हर वर्ष 1% प्लॉट की कीमत के हिसाब से लीज रेंट लेता है तथा 11% एक मुश्त लिया जाता है . सही मायने में देखा जाए तो लीज रेंट लेने का मकसद इसी प्रकार की सुविधाओं के देने के लिए होता है तथा इस प्रकार नोएडा शहर वासियों /उद्योगों पर कूड़ा टैक्स लगाए जाने का कोई औचित्य नहीं है। यह जिम्मेदारी प्राधिकरण की है। नोएडा क्षेत्र के कई हजार उद्योग इस प्रकार के जबरन टैक्स का विरोध करते हैं तथा आपसे अनुरोध किया है कि यह टेक्स वापस लिया जाए ।
टिप्पणियाँ