भारतीय अमेरिकी सेलिना को बाइडन ने बनाया फेडरल जज
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल की अमेरिकी शालीना डी. कुमार को मिशिगन के पूर्वी जिले के लिए फेडरल जज के रूप में नामित किया। व्हाइट हाउस ने बुधवार को बयान जारी कर बताया, मिशिगन की यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में राष्ट्रपति की ओर से नामित फेडरल जज शालीना ने 2007 से ओकलैंड काउंटी छठे सर्किट कोर्ट में काम किया। जनवरी 2018 में मिशीगन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सर्किट कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था। व्हाइट हाउस के मुताबिक शालीना अपने फेडरल जज कर्तव्यों के अलावा दीवानी और अपराधीक दोनों तरह के मामलों पर नजर रखेगी।
टिप्पणियाँ