युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मे जिलाधिकारी का घेराव
युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार द्वारा जासूसी कांड,किसानों के साथ अन्याय ,बढ़ती हुई महंगाई ,बढ़ती हुई बेरोजगारी को लेकर सेक्टर 19 चौराहा पर एकत्रित हुए और जिला अधिकारी केम्प कार्यालय सेक्टर 27 के घेराव करने के लिए पैदल आगे बढ़े, परन्तु उत्तर प्रदेश सरकार चाल चरित्र और चेहरा नोएडा पुलिस के रूप में चरितार्थ हुआ पुलिस द्वारा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ को बेहद अनैतिक तरीके से बलपूर्वक हिरासत में लिया और बस में भरकर सेक्टर 20 थाने ले जाया गया 3 घंटे बाद हिरासत में रखने के बाद पुलिस द्वारा छोड़ा गया। थाने में आक्रोशित युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि किसी भी अलोकतांत्रिक ताकत के समक्ष हम झुकेंगे नही विरोध करना हमारा संवैधानिक अधिकार है ये हम करेंगे अबकी बार मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाकर गौतमबुद्ध नगर से विदा किया जाएगा। हम पुलिस प्रशासन की धमकियों के आगे डरने वाले नहीं है। महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन ने कहा कि योगी सरकार की दमन कारी नीतियों का विरोध जारी रहेगा । इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन,युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव दीपक ...