वाहन चोर गिरफ्तार दो बाइक बरामद
नोएडा । सेक्टर -39 कोतवाली पुलिस ने सोमवार को सदरपुर के सोम बाजार से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है । उनसे चोरी की दो बाइक और मास्टर चाबी बरामद की है । कोतवाली प्रभारी आजाद सिंह तोमर ने बताया कि सोमवार को एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि सोम बाजार में दो युवक बाइक पर संदिग्ध रूप में घूम रहे हैं । पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया । आरोपियों की पहचान रवि इंक्लेव , नया गांव थाना फेज -2 निवासी पिंकू और रवि के रूप में हुई है । रवि मूल रूप से चूनावाली , जिला मैनपुरी का निवासी है । सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी करने की बात कबूल की ।
टिप्पणियाँ