कोरोना संक्रमित मां के पिलाने से नवजात दूध को खतरा नहीं
पटनाः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) , पटना के शिशु विभाग के शोध में पता चला है कि कोरोना संक्रमित मां कुछ एहतियात के साथ दूध पिलाती है तो नवजात को किसी तरह का खतरा नहीं है । संस्थान के डाक्टरों की निगरानी में 51 संक्रमित माताओं ने नवजात को स्तनपान कराया । इसके बाद नवजात की कोरोना जांच हुई , जिसमें दो को छोड़ सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई । एक की जन्म के कुछ देर बाद ही सांस लेने में परेशानी होने पर मौत हो गई , जबकि दूसरा चार दिन बाद नेगेटिव हो गया । रिसर्च को ब्रिटिश मेडिकल जर्नल पीडियाट्रिक्स ओपेन ने भी प्रकाशित किया है । पटना एम्स के शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो . ( डा. ) लोकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में मुख्य अनुसंधानक डा. अरुण प्रसाद , डा. प्रदीप कुमार , डा. भवेश कांत चौधरी , डा. विनोद पति व डा. मोनिका अनंत ने शोध किया है । डा. लोकेश ने बताया कि डब्ल्यूएचओं ने दूध पिलाने की गाइडलाइन जारी की थी , लेकिन इसमें थोड़ा खतरा बताया गया था ।
टिप्पणियाँ