किशोरी को अगवा कर किया दुष्कर्म
मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के एक गांव में मां के साथ पशुओं के लिए चारा लेने गई अनुसूचित जाति की किशोरी को अगवा कर दूसरे वर्ग के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया । रविवार शाम की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । सिखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अनुसूचित जाति की 15 वर्षीय किशोरी रविवार शाम अपनी मां के साथ खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थी , जहां से वह संदिग्ध हालात में लापता हो गई । मां उसकी तलाश करने के बाद घर लौटी और परिजनों को इसकी जानकारी दी । परिजन किशोरी की तलाश कर ही रहे थे कि वह बदहवास हालत में घर लौट आई । किशोरी ने गांव के ही युवक पर अगवा करने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया ।
टिप्पणियाँ