परिवहन विभाग की वेबसाइट हैंग
नोएडा । परिवहन विभाग की वेबसाइट हैंग होने के कारण लोग डीएल के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं । वहीं , लोगों के स्लॉट भी बुक नहीं हो पा रहे हैं । दरअसल , दो दिन से परिवहन विभाग की वेबसाइट हैंग है । इस कारण डीएल के लिए लोग आवेदन नहीं कर पा रहे हैं । नोएडा के सेक्टर -5 निवासी विपिन ने बताया उन्हें 4 माह पहले डीएल बनवाने के लिए स्लॉट मिला था , लेकिन लॉकडाउन की वजह से निरस्त कर दिया गया । अब वेबसाइट हैंग होने के कारण स्लॉट नहीं बुक कर पा रहे हैं । वहीं , शैलेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें लर्निंग डीएल बनवाना है । लेकिन , कई दिन से परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन नहीं हो पा रहा है । इस संबंध में अधिकारियों से बात की तो उन्होंने तकनीकी समस्या बताई है ।
टिप्पणियाँ