बंद कार में गेम खेल रहे बालक का दम घुटा
मथुरा। आठ साल का एक बच्चा बंद कार में इसी मोबाइल गेम में इतना डूब गया कि हवा बगैर उसका दम घुट गया। स्वजन को जब तक उसकी सुध आई, डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, सांस थम चुकी थी। थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गांव बरारी के निवासी रिंकू अग्रवाल अपने बड़े भाई गिरीश के साथ टाउनशिप पर परचून की दुकान करते हैं। बुधवार शाम करीब सात बजे वे दोनों घर आ गए। गिरीश की कार बाहर खड़ी थी। रिंकू का आठ वर्षीय पुत्र कृष्णा चाबी लेकर कार में कब बैठ गया। उसके हाथ में मोबाइल भी था। रात करीब साढ़े नौ बजे जब उनको कृष्णा नजर नहीं आया तो खोजने में लग गए। करीब पौने दस बजे रिंकू ने कार के अंदर झांक कर देखा तो कृष्णा बेसुध पड़ा था। अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
टिप्पणियाँ