78 दिन के बाद सबसे कम संक्रमित , एक की मौत
नोएडा । जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार घट रहा है । मंगलवार को सिर्फ 20 लोग की कोरोना से संक्रमित जबकि 99 लोग ठीक हो गए । हालांकि , एक व्यक्ति की मौत हो गई । अब तक 462 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं । इस बीमारी से मृत्यु का प्रतिशत 0.7 है । 324 सक्रिय केस हैं जो 0.6 प्रतिशत है । वहीं , ठीक होने वालों का प्रतिशत 98.6 है । जिले में अब तक 62007 लोग ठीक हो गए हैं । जिले में संक्रमण की रफ्तार अप्रैल मई में बेहद तेजी से आगे बढ़ी थी । 31 मार्च के कोरोना के 27 मामले सामने आए थे । इस साल कोरोना के 20 से कम मामले 23 मार्च को 15 थे । अब 78 दिन बाद 20 नए मामले सामने आए हैं । कोविड अस्पतालों में भी 90 प्रतिशत से अधिक बेड खाली हो चुके हैं । अब तक कुल 62793 केस दर्ज किए गए हैं ।
टिप्पणियाँ