34 नए संक्रमित मिले , 216 लीग ठीक होकर घर पहंचे
नोएडा । कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी हो गई है । बीते 24 घंटे में जिले में 34 नए मामले सामने आए हैं । वहीं , एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई । अब सक्रिय केस की संख्या 400 रह गई है । जबकि , 216 लोगों ने संक्रमण को मात दी है । इन आंकड़ों से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राहत मिली है । सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार , जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 62308 हो चुका है । वहीं , 61908 लोग स्वस्थ हो चुके हैं । वहीं , अब तक 460 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है ।
टिप्पणियाँ