एयरपोर्ट पर 3 करोड़ के आईफोन पकड़े
नई दिल्ली । कस्टम अधिकारियों ने दिल्ली हवाईअड्डे पर तीन करोड़ से ज्यादा कीमत के 367 आईफोन जब्त किए हैं । अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि कुरियर टर्मिनल से ये महंगे फोन जब्त किए गए हैं । उन्होंने बताया कि घरेलू इस्तेमाल के सामान के नाम पर ये आईफोन आठ कुरियर पार्सल में छुपा कर रियाध से लाए गए थे । इसमें 154 आईफोन 12 प्रो , 12 प्रो मैक्स , एक 11 प्रो और 200 आईफोन एक्सएस मॉडल के हैं ।
टिप्पणियाँ