कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 208 पहुंची
नोएडाः जिले में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 208 पहुंच गई है । कंटेनमेंट जोन में सेक्टर 62 , 12 , 77 , 78 , 61 , 76 , 22 , 44 , 31 , 30 , h , 27 , 45 , 75 , 51 व ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा दो , अल्फा दो , डेल्टा एक , गामा एक , जीटा एक , चाई , बीटा एक , स्वर्ण नगरी , गांव कुलेसरा , सूरजपुर , खेड़ी , रन्हेरा , डाबरा आदि क्षेत्र शामिल हैं । कंटेनमेंट जोन में कोई छूट नहीं रहेगी । पूर्व की तरह बंदिशें लागू रहेंगी ।
टिप्पणियाँ