सेक्टर -18 में निशुल्क पार्किंग की मांग
नोएडा । सेक्टर -18 मार्केट के दुकानदारों ने प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी को पत्र लिखकर पार्किंग शुल्क माफ करने की मांग की है । उनका मा कहना है कि पिछले वर्ष कोरोना की पहली लहर में काम प्रभावित रहा था । दूसरी लहर में भी काम नहीं कर पाए हैं । व्यापारियों की हालत दयनीय है । ऐसे में सेक्टर -18 की पार्किंग को इस बार भी निशुल्क किया जाए । उनका कहना है कि महामारी की आशंका को देखते हुए ग्राहक बाजार से दूर हैं । ऐसे में पार्किंग शुल्क न लिया जाए और क्रेन से कार्रवाई नहीं की जाए ।
टिप्पणियाँ